सुंदरनगर: 22 से 28 मार्च तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज शनिवार को हो गया है. एसडीएम डॉ. अमित कुमार शर्मा ने मेला ग्राउंड में ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की.
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि खेल सभी के जीवन के अभिन्न अंग होता हैं और नलवाड़ मेला में खेलकूद प्रतियोगिता का अपना हीक्रेज होता है. इसी बीच उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ खेल भावना से खेलने का आह्वान किया.
इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता में पहली बार खेली जा रही खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) के खेल मैदान में हुआ. इसी बीच डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने हैंडबाल प्रतियोगिता के पहले मैच का भी शुभारंभ भी किया.
इसी मौके पर एसएचओ सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत, एसएचओ बीबीएमबी कॉलोनी, कमलकांत, सब इंन्स्पेक्टर प्रकाश चंद, हेड कॉन्स्टेबल किशोरी लाल, अनिल गुलेरिया, दिव्य प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे.