मंडी: शहर में संकन गार्डन में स्थित शहीद स्मारक के रखरखाव और साफ सफाई की व्यवस्था अब सुनिश्चित होगी. इसे लेकर नगर निगम मंडी ने विशेष टीम गठित कर दी है. बता दें कि ईटीवी भारत ने मंडी शहर के इंदिरा मार्केट (Indira Market) के संकन गार्डन में बने शहीद स्मारक के रखरखाव और साफ सफाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.
गठित हुई विशेष डेडीकेटिड टीम
नगर निगम मंडी (Municipal Corporation Mandi) के आयुक्त राजीव कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शहीद स्मारक पर साफ सफाई के कार्य की व्यवस्था के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने सफाई कर्मियों की एक डेडीकेटिड टीम लगाई है. यह टीम हर रोज स्मारक की साफ सफाई का कार्य देखेगी. राजीव कुमार ने कहा कि इसके अलावा शहीद स्मारक के रखरखाव और आवश्यक मरम्मत का कार्य भी बिना देरी के किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया था उद्घाटन
इसके लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान की इस पवित्र स्थली की उपयुक्त व्यवस्था को लेकर नगर निगम कृत संकल्प है. बता दें कि पिछले वर्ष 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शहीद स्मारक का ऑनलाइन उद्घाटन किया था. संकन गार्डन में बने शहीद स्मारक में 1962, 1965, 1971 व 1999 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मंडी के वीर जवानों के नामों को अंकित किया गया है.
ये भी पढ़ें- राजपूतों के हाथ में पहाड़ की सत्ता की कमान, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह तो हिमाचल में जयराम