ETV Bharat / state

मच्छयाल में शानदार बो स्ट्रिंग पुल का 80% निर्माण कार्य पूरा, मार्च 2024 तक बनकर होगा तैयार - Bowstring Arch Bridge

Span Bowstring Arch Bridge: मंडी के जोगिंदर नगर के तहत मच्छयाल में राणा खड्ड पर बन रहा स्पैन बो स्ट्रिंग आर्क पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. ये शानदार पुल बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बनाया जा रहा है, जो कि अपने आप में अनूठा है. मार्च 2024 तक इस पुल को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Span Bowstring Arch Bridge in Mandi
जोगिंदर नगर के मच्छयाल में बना बो स्ट्रिंग आर्क शैली में पुल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 11:34 AM IST

जोगिंदर नगर के मच्छयाल में बन रहा बो स्ट्रिंग पुल

मंडी: जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर के तहत मुख्य धार्मिक स्थान मच्छयाल में राणा खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बन रहा यह पुल अपनी तरह का एक अनूठा पुल है. बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बन रहे इस शानदार पुल का काम मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. राणा खड्ड पर बन रहे इस पुल की अनुमानित लागत करीब 8 करोड़ रुपए है.

मार्च 2024 तक पूरा होगा पुल का काम! मौजूदा समय में इस पुल का करीब 75 से 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. लोक निर्माण विभाग ने शेष बचे हुए काम को मार्च 2024 तक पूरा करके इस पुल को मच्छयाल के लोगों को समर्पित करने का लक्ष्य रखा है. इस पुल के बनने से जहां जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बेहतर और आसान हो जाएगी. वहीं, मच्छयाल स्थित धार्मिक स्थल में रिलिजियस टूरिज्म एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. जिससे यहां के लोगों को रोजगार में भी फायदा मिलेगा.

Span Bowstring Arch Bridge in Mandi
मच्छयाल में बना शानदार बो स्ट्रिंग पुल

40 मीटर लंबा होगा यह पुलः मच्छयाल में राणा खड्ड पर बन रहा यह पुल 40 मीटर लंबा होगा. यह स्पैन बो स्ट्रिंग आर्क पुल डबल लेन होगा. इस पुल के बनने से इस रोड पर भारी और माल वाहक गाड़ियों का आवागमन भी आसानी से शुरू हो जाएगा. जिससे जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं रोड के साथ लगती लाखों की आबादी लाभान्वित होगी. इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से मच्छयाल आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भी आसानी होगी और इससे क्षेत्र में टूरिज्म एक्टिविटी को भी बल मिलेगा.

शनि देव मंदिर और मछिंद्रनाथ मंदिर के बीच फुट ब्रिज: मच्छयाल जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य धार्मिक व टूरिस्ट प्लेस भी है. हर साल यहां लाखों लोग बाबा मछिंद्रनाथ के दर्शनों के लिए आते हैं. मच्छयाल में दो बार हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इसके अलावा मच्छयाल में ही राणा खड्ड पर शनि देव मंदिर और मछिंद्रनाथ मंदिर को जोड़ने के लिए 50 लाख रुपए की लागत से एक फुट ब्रिज तैयार किया जा रहा है. लगभग साढ़े 27 मीटर लंबे इस पुल के बनने से भी मच्छयाल आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. इस फुट ब्रिज के बनने से श्रद्धालु आसानी से शनि देव और बाबा मछिंद्रनाथ के दर्शन कर सकेंगे.

Span Bowstring Arch Bridge in Mandi
मंडी में स्पैन बोस्ट्रिंग आर्क ब्रिज

डावरलेन पुल पर फुटपाथ का निर्माण: लोक निर्माण विभाग जोगिंदर नगर के अधिशाषी अभियन्ता जेपी नायक ने बताया कि जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं मेन रोड पर मच्छयाल स्थित राणा खड्ड पर 40 मीटर लंबा बो स्ट्रिंग आर्क डबल लेन स्पैन पुल का बनाया जा रहा है, जिसका करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मार्च 2024 तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही इस डबल लेन पुल के दोनों और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ भी बनाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: Suketi Khad: मंडी में 4 विधानसभा क्षेत्र के किसान परेशान, ग्रामीणों ने की सुकेती खड्ड चैनलाइजेशन की मांग

जोगिंदर नगर के मच्छयाल में बन रहा बो स्ट्रिंग पुल

मंडी: जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर के तहत मुख्य धार्मिक स्थान मच्छयाल में राणा खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बन रहा यह पुल अपनी तरह का एक अनूठा पुल है. बो स्ट्रिंग आर्क शैली में बन रहे इस शानदार पुल का काम मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. राणा खड्ड पर बन रहे इस पुल की अनुमानित लागत करीब 8 करोड़ रुपए है.

मार्च 2024 तक पूरा होगा पुल का काम! मौजूदा समय में इस पुल का करीब 75 से 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. लोक निर्माण विभाग ने शेष बचे हुए काम को मार्च 2024 तक पूरा करके इस पुल को मच्छयाल के लोगों को समर्पित करने का लक्ष्य रखा है. इस पुल के बनने से जहां जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं रोड पर गाड़ियों की आवाजाही बेहतर और आसान हो जाएगी. वहीं, मच्छयाल स्थित धार्मिक स्थल में रिलिजियस टूरिज्म एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. जिससे यहां के लोगों को रोजगार में भी फायदा मिलेगा.

Span Bowstring Arch Bridge in Mandi
मच्छयाल में बना शानदार बो स्ट्रिंग पुल

40 मीटर लंबा होगा यह पुलः मच्छयाल में राणा खड्ड पर बन रहा यह पुल 40 मीटर लंबा होगा. यह स्पैन बो स्ट्रिंग आर्क पुल डबल लेन होगा. इस पुल के बनने से इस रोड पर भारी और माल वाहक गाड़ियों का आवागमन भी आसानी से शुरू हो जाएगा. जिससे जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं रोड के साथ लगती लाखों की आबादी लाभान्वित होगी. इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से मच्छयाल आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भी आसानी होगी और इससे क्षेत्र में टूरिज्म एक्टिविटी को भी बल मिलेगा.

शनि देव मंदिर और मछिंद्रनाथ मंदिर के बीच फुट ब्रिज: मच्छयाल जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य धार्मिक व टूरिस्ट प्लेस भी है. हर साल यहां लाखों लोग बाबा मछिंद्रनाथ के दर्शनों के लिए आते हैं. मच्छयाल में दो बार हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इसके अलावा मच्छयाल में ही राणा खड्ड पर शनि देव मंदिर और मछिंद्रनाथ मंदिर को जोड़ने के लिए 50 लाख रुपए की लागत से एक फुट ब्रिज तैयार किया जा रहा है. लगभग साढ़े 27 मीटर लंबे इस पुल के बनने से भी मच्छयाल आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. इस फुट ब्रिज के बनने से श्रद्धालु आसानी से शनि देव और बाबा मछिंद्रनाथ के दर्शन कर सकेंगे.

Span Bowstring Arch Bridge in Mandi
मंडी में स्पैन बोस्ट्रिंग आर्क ब्रिज

डावरलेन पुल पर फुटपाथ का निर्माण: लोक निर्माण विभाग जोगिंदर नगर के अधिशाषी अभियन्ता जेपी नायक ने बताया कि जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं मेन रोड पर मच्छयाल स्थित राणा खड्ड पर 40 मीटर लंबा बो स्ट्रिंग आर्क डबल लेन स्पैन पुल का बनाया जा रहा है, जिसका करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मार्च 2024 तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही इस डबल लेन पुल के दोनों और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ भी बनाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: Suketi Khad: मंडी में 4 विधानसभा क्षेत्र के किसान परेशान, ग्रामीणों ने की सुकेती खड्ड चैनलाइजेशन की मांग

Last Updated : Nov 15, 2023, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.