मंडी: करसोग में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए लोगों ने अपने हाथ खोल दिए हैं. समाज सेवियों ने सीएम रिलीफ फंड में पैसा देने के साथ जरूरतमंद लोगों के लिए राशन देने का भी ऐलान कर दिया है. यही नहीं इस मुश्किल घड़ी में दानी सज्जनों ने मरीजों सहित गर्भवती महिलाओं की सेवा के लिए भी मसीहा बनकर सामने आए हैं.
समाज सेवियों इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपनी गाड़ियां भी पीड़ितों की सेवा में लगाने के लिए तैयार है. करसोग के ऐसे ही एक समाज सेवी रमेश कुमार ने खुद एसडीएम कार्यालय में पहुंच कर सीएम रिलीफ में 11 हजार का चेक दिया है. उन्होंने मजबूर लोगों की मदद के लिए अपनी गाड़ी भी लगाने की बात कही.
इसके अतिरिक्त रमेश कुमार ने प्रवासी मजदूर को राशन देने की भी इच्छा जाहिर की है. बता दें कि कर्फ्यू के कारण इन दिनों करसोग में परिवहन सुविधा सहित टैक्सी सेवा ठप है. सड़कों पर प्राइवेट वाहन निकालने की भी अनुमति नहीं है, ऐसे में मरीजों सहित गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रमेश कुमार ने हाथ आगे बढ़ाया है.
रमेश कुमार ने कहा कि एसडीएम को सीएम रिलीफ फंड में 11 हजार का चेक दिया है. इसके साथ ही लोगों की सेवा के लिए अपनी गाड़ी भी नंबर HP 30A_0646 दी है. ये नंबर इसलिए दिए गए हैं कि कोई भी मुसीबत में हो वे खुद गाड़ी लेकर ऐसे व्यक्ति की सहायता करने पहुंचेंगे.
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि करसोग में कोरोना से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए बहुत से समाज सेवी आगे आ रहे हैं. इसमें रमेश कुमार ने 11 हजार का चेक सीएम रिलीफ फंड में दिया है. उन्होंने कहा कि रमेश कुमार न ये भी वादा किया है किसी भी व्यक्ति को राशन की जरूरत है तो वे इसके लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: राहत की खबर: कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज से युवक को मिली छुट्टी