ETV Bharat / state

कर्फ्यू के दौरान समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ, करसोग के 452 प्रवासी मजदूरों मिलेगा लाभ - food bank in karsog

करसोग में फसे 452 प्रवासी मजदूरों के लिए समाज सेवियों ने मदद दी है. जिसके चलते उपमण्डलाधिकारी कार्यालय करसोग में फूड बैंक खोला गया है. यहां करसोग सहित कई गांव से समाजसेवी राशन किट जमा कर रहे हैं.

SDM office karsog
करसोग में कर्फ्यू के दौरान समाज सेवियों ने बढ़ाए हाथ
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:52 PM IST

करसोगः कोरोना वायरस के सक्रंमण से पूरा विश्व जूझ रहा है और हिमाचल भी इस सक्रंमण से अछूता नहीं रहा है. इस सक्रंमण से बचने के लिए सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. जिससे यह वायरस एक दूसरे को प्रभावित न करे.

ऐसे में बाहरी राज्य से रोजी रोटी की तलाश में आए 452 प्रवासी मजदूर के रोजगार पर भी संकट आ गया है. कर्फ्यू लगने के कारण ये मजदूर अपने घर वापिस भी नहीं जा सके. इसको देखते हुए इन लोगों के खान-पान की सामग्री को जमा करने के लिए उपमण्डल अधिकारी कार्यालय करसोग में फूड बैंक खोला गया है. यहां करसोग सहित कई गांव से समाजसेवी राशन किट जमा कर रहे हैं.

SDM office karsog
करसोग में कर्फ्यू के दौरान समाज सेवियों ने बढ़ाए हाथ

इसके अतिरिक्त असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए खुद भी लोग एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं. शनिवार को भी चेतन शर्मा, गांव कुटी निवासी ने 10,000 हजार व निंदू ठाकुर ने 1100 रूपये कर चैक उपमण्डाधिकारी करसोग को भेंट किया.

मजदूरों की सहायता के लिए तहसीलदार संजीत शर्मा, नायब तहसीलदार पांगना व विकास खण्ड अधिकारी राजेंद्र तजेटा के सहयोग से 61 राशन किट देकर 186 लोगों की सहायता पहुंचाई गई है. इसके अतिरिक्त उपमण्डल करसोग में चैकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर-घर जाएगी.

एसडीएम करसोग ने सभी समाजसेवियों से इस महामारी के समय असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि करसोग में बाहरी राज्य से 452 मजदूर आए हैं. कर्फ्यू लगने के कारण इनका रोजगार छिन गया है. ऐसे में करसोग के कई समाज सेवी इन प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए आगे आए हैं.

पढ़ेंः कसौल से पैदल धर्मशाला के लिए निकले 3 युवक चौहारघाटी में धरे, 14 दिन तक क्वारंटाइन

करसोगः कोरोना वायरस के सक्रंमण से पूरा विश्व जूझ रहा है और हिमाचल भी इस सक्रंमण से अछूता नहीं रहा है. इस सक्रंमण से बचने के लिए सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. जिससे यह वायरस एक दूसरे को प्रभावित न करे.

ऐसे में बाहरी राज्य से रोजी रोटी की तलाश में आए 452 प्रवासी मजदूर के रोजगार पर भी संकट आ गया है. कर्फ्यू लगने के कारण ये मजदूर अपने घर वापिस भी नहीं जा सके. इसको देखते हुए इन लोगों के खान-पान की सामग्री को जमा करने के लिए उपमण्डल अधिकारी कार्यालय करसोग में फूड बैंक खोला गया है. यहां करसोग सहित कई गांव से समाजसेवी राशन किट जमा कर रहे हैं.

SDM office karsog
करसोग में कर्फ्यू के दौरान समाज सेवियों ने बढ़ाए हाथ

इसके अतिरिक्त असहाय व्यक्तियों की मदद के लिए खुद भी लोग एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं. शनिवार को भी चेतन शर्मा, गांव कुटी निवासी ने 10,000 हजार व निंदू ठाकुर ने 1100 रूपये कर चैक उपमण्डाधिकारी करसोग को भेंट किया.

मजदूरों की सहायता के लिए तहसीलदार संजीत शर्मा, नायब तहसीलदार पांगना व विकास खण्ड अधिकारी राजेंद्र तजेटा के सहयोग से 61 राशन किट देकर 186 लोगों की सहायता पहुंचाई गई है. इसके अतिरिक्त उपमण्डल करसोग में चैकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के घर-घर जाएगी.

एसडीएम करसोग ने सभी समाजसेवियों से इस महामारी के समय असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि करसोग में बाहरी राज्य से 452 मजदूर आए हैं. कर्फ्यू लगने के कारण इनका रोजगार छिन गया है. ऐसे में करसोग के कई समाज सेवी इन प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए आगे आए हैं.

पढ़ेंः कसौल से पैदल धर्मशाला के लिए निकले 3 युवक चौहारघाटी में धरे, 14 दिन तक क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.