ETV Bharat / state

करसोग में 390 लोगों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इसी महीने से मिलेगा योजना का लाभ - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

Social Security Pension: हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के तहत करसोग में 390 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलेगा. इस पेंशन सुविधा का लाभ इसी महीने से शुरू हो जाएगा. जिसके बाद करसोग उपमंडल में 14,877 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

Social Security Pension in Karsog
करसोग में सामाजिक सुरक्षा पेंशन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 2:17 PM IST

करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग में इस महीने से 390 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी. जिनमें हिमाचल सरकार ने दिव्यांग पेंशन के 34, विधवा पेंशन के 66 व वृद्धा पेंशन के 290 मामलों को स्वीकृति प्रदान की है. जिसका भुगतान लाभार्थियों के पोस्टल या फिर बैंक खाते में माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में दीपावली से पहले सैकड़ों लोगों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. बता दें कि पेंशन के ये मामले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रदेश सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे थे.

हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को 1000 से लेकर 1700 रुपए तक प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. जिनमें दिव्यांग पेंशन योजना में 40 से 69 फीसदी दिव्यांगों को प्रतिमाह 1150 रुपये, 70 या इससे अधिक फीसदी दिव्यांगों को 1700 रुपए पेंशन मिलेगी. इसी तरह विधवा, एकल नारी व तलाकशुदा महिला को 1150 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी. वहीं, 70 साल से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को यही पेंशन 1700 रुपए मासिक मिलेगी. वृद्धा पेंशन के मामलों में भी 70 साल से कम आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1000 रुपए, 70 साल से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1700 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी.

14487 लोग ले रहे पेंशन का लाभ: करसोग उपमंडल की आबादी करीब सवा लाख है. इसमें वर्तमान में 14,487 लोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं. जिस पर प्रदेश सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. उपमंडल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के और 390 नए मामले स्वीकृत हुए हैं. ऐसे में करसोग में अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या 14,877 हो जाएगी. पेंशन का भुगतान बैंक या डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है.

इसी महीने से मिलेगा लाभ: तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा का कहना है कि हिमाचल सरकार ने नई पेंशन के 390 मामले स्वीकृत किए है. इन सभी लोगों को इस महीने से पेंशन सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में राशन कार्ड धारकों को मिल रहा फोर्टिफाइड चावल, गर्भवती महिला और शिशुओं के लिए फायदेमंद, एनीमिया से होगा बचाव

करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग में इस महीने से 390 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी. जिनमें हिमाचल सरकार ने दिव्यांग पेंशन के 34, विधवा पेंशन के 66 व वृद्धा पेंशन के 290 मामलों को स्वीकृति प्रदान की है. जिसका भुगतान लाभार्थियों के पोस्टल या फिर बैंक खाते में माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में दीपावली से पहले सैकड़ों लोगों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. बता दें कि पेंशन के ये मामले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रदेश सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे थे.

हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को 1000 से लेकर 1700 रुपए तक प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. जिनमें दिव्यांग पेंशन योजना में 40 से 69 फीसदी दिव्यांगों को प्रतिमाह 1150 रुपये, 70 या इससे अधिक फीसदी दिव्यांगों को 1700 रुपए पेंशन मिलेगी. इसी तरह विधवा, एकल नारी व तलाकशुदा महिला को 1150 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी. वहीं, 70 साल से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को यही पेंशन 1700 रुपए मासिक मिलेगी. वृद्धा पेंशन के मामलों में भी 70 साल से कम आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1000 रुपए, 70 साल से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को 1700 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी.

14487 लोग ले रहे पेंशन का लाभ: करसोग उपमंडल की आबादी करीब सवा लाख है. इसमें वर्तमान में 14,487 लोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं. जिस पर प्रदेश सरकार हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. उपमंडल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के और 390 नए मामले स्वीकृत हुए हैं. ऐसे में करसोग में अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या 14,877 हो जाएगी. पेंशन का भुगतान बैंक या डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है.

इसी महीने से मिलेगा लाभ: तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा का कहना है कि हिमाचल सरकार ने नई पेंशन के 390 मामले स्वीकृत किए है. इन सभी लोगों को इस महीने से पेंशन सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में राशन कार्ड धारकों को मिल रहा फोर्टिफाइड चावल, गर्भवती महिला और शिशुओं के लिए फायदेमंद, एनीमिया से होगा बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.