मंडीः सिंडिकेट बैंक शाखा मंडी में सोमवार दोपहर तब अचानक अफरा-तफरी मच गई जब बैंक शाखा में अचानक एक सांप घुस गया. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक ने सांप को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि सोमवार करीब एक बजे सिंडिकेट बैंक शाखा में सांप दिखने से कर्मचारियों व उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया. सांप को देखकर बैंक प्रबंधन ने वन विभाग व पुलिस को सूचित किया. विभाग ने सांप रेस्क्यू कार्य उनका न होने का तर्क दिया, जबकि जानमाल के खतरे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
इस बीच एक युवक रितेश हांडा ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्कत कर सांप को पकड़ा. पुलिस जवानों ने युवक से सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ने के निर्देश दिए. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक परिसर में सांप निकला था, जिसे एक युवक ने पकड़ा. पुलिस समेत अन्य विभाग को भी सूचित किया गया था.