सरकाघाट/ मंडी: सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली खुड़ला पंचायत की बेटी श्वेता शर्मा एमएनएस यानी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस कमीशन पास करके सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. श्वेता की इस कामयाबी से उनके घर और गांव में खुशी का माहौल है.
बचपन का सपना हुआ पूरा
बता दें श्वेता खुड़ला पंचायत के धतोली गांव की रहने वाली हैं. श्वेता के पिता अच्छर देव शास्त्री और मां शीतला देवी दोनों अध्यापक हैं. पारिवारक माहौल शिक्षित होने के कारण श्वेता ने बचपन से ही बड़े औहदे पर बैठकर जनसेवा करने का सपना देखा था. इस सपने को पूरा करने के लिए परिवार के साथ पति अखिल का पूरा सहयोग रहा है.
श्वेता की प्रारंभिक शिक्षा जीवन ज्योति आदर्श विद्यालय खुड़ला से हुई है. उच्च शिक्षा न्यू क्रिसेंट पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर से हुई, जबकि बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग हरियाणा और पंजाब से की है.
श्वेता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय परिवार को दिया
माता पिता ने बताया कि श्वेता बचपन से ही होशियार थी और हमेशा सभी कक्षाओं में अव्वल आती थी. जनसेवा की भावना बचपन से ही थी. श्वेता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, भाई, सास, ससुर पति, गुरूजनों और सभी दोस्तों रिश्तेदारों को दिया है. श्चेता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता और गुरुजनों के आर्शीवाद के बिना कामयाबी हासिल नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें- राजीव गांधी आवास योजना के तहत राजधानी शिमला में बनेंगे 64 आवास