सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सूबे में कोरोना संक्रमण को कम करने को लेकर प्रदेश में 5 जनवरी तक रविवार को सभी व्यापारिक संसथान बंद रखने के आदेश दिए हैं. वहीं सरकार के इन आदेशों की सुंदरनगर में लगातार अवहेलना की जा रही है. जहां एक ओर प्रदेश सरकार के जारी आदेशों के अनुसार रविवार को सिर्फ आवश्यक वस्तुओं व दवाइयों की दुकानें की खोली जा सकती हैं.
उड़ाई जा रही सरकार के आदेशों की धज्जियां
सुंदरनगर के कुछ रेस्टोरेंट और फूड जोन मालिकों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन और पुलिस के द्वारा कुछ दिन पहले रविवार को दुकानें खोलने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए चालान भी काटे गए थे. इसके बावजूद इस प्रकार से नियमों को ताक पर रखकर बिना अनुमति दुकानें खोलने से प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
सुंदरनगर में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
बता दें कि सुंदरनगर कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले कई दिनों से हॉट स्पॉट बना हुआ हैं. वहीं प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण हिमाचल में रविवार को आवश्यक वस्तुओं और दवाई की दुकानों के अलावा सभी व्यापारिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद सुंदरनगर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब देखना यह है कि प्रशासन और पुलिस द्वारा किस प्रकार से कोरोना काल में नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाती हैं.
अवहेलना पर कानूनी कार्रवाई
डीएसपी गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है और रविवार को दुकाने खोलने को लेकर परमिशन को जांचा जाएगा. किसी दुकानदार द्वारा नियम की अवहेलना करने के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: पूर्व पुलिस कर्मी की FB आईडी हैक, कई लोगों से मांगे पैसे