करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक दुकान में लगी आग से 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया. घटना उपमंडल करसोग के ठंडा पानी की है जहां गैस सिलेंडर में आग भड़क जाने से दुकान जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है की आग लगने से 10 लाख का नुकसान हुआ है. इस हादसे में दुकान के अंदर रखा सारा समान जल गया. वहीं, प्रशासन ने पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राशि जारी की हैं.
दरअसल, आग की लपटें इतनी तेज थी की दुकान से सामान को बाहर निकालने का मौका तक नहीं मिला. गनीमत रही कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को को बाहर निकाल दिया. बता दें, दुकान मालिक चमन लाल एक गरीब परिवार से संबंध रखता है. चमन लाल अपने दुकान से ही पूरे परिवार का जीवन यापन चलाता था. ऐसे में आजीविका का एकमात्र साधन नष्ट होने से चमन लाल की मुश्किलें बढ़ गई है. पीड़ित व्यति का एक बेटा और दो बेटियां हैं.
बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. नायब तहसीलदार पांगणा के ने बताया कि ठंडा पानी के पास स्लेटपोश दुकान में गैस सिलेंडर में आग लगने दुखद घटना पेश आई है. इस कारण दुकान जलकर राख हो गई है. उन्होंने कहा कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि जिन पर काबू पाना काफी मुश्किल था. प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 10 हजार की राशि दी गई है.
ये भी पढ़ें : गैस चूल्हा ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, जिंदगी बचाने के लिए भागते नजर आए मरीज और तीमारदार