ETV Bharat / state

करसोग सिविल अस्पताल में मिलेंगी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं, RKS की बैठक में फैसला - करसोग सिविल अस्पताल न्यूज

उपमंडल की जनता को बेहतर इलाज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए आने वाले दिनों में करसोग के सिविल अस्पताल में ही लोगों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. एसडीएम कार्यालय में बुधवार को स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई आरकेएस की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया.

RKS meeting
आरकेड की बैठक
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:53 PM IST

करसोग: उपमंडल की जनता को बेहतर इलाज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए आने वाले दिनों में करसोग के सिविल अस्पताल में ही लोगों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. एसडीएम कार्यालय में बुधवार को स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई आरकेएस की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया.

इस दौरान चर्चा की गई कि मरीजों को डायलसिस के लिए सुंदरनगर जाना पड़ रहा है. इसलिए डायलसिस के लिए करसोग के सिविल अस्पताल में ही व्यवस्था की जाएगी. इसी तरह से करसोग की जनता को सिटी स्कैन के लिए भी शिमला न जाना पड़े, इस मामले को भी सरकार के सामने रखा जाएगा.

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक के दौरान सिविल अस्पताल में और विशेषज्ञों डॉक्टरों की तैनाती किए जाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही करसोग की जनता को घरद्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.

विधायक हीरालाल ने बताया कि एसडीएम ऑफिस में आरकेएस की बैठक हुई, जिसमें करसोग सिविल अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मरीजों को डायलसिस और सिटी स्कैन की सुविधा सिविल अस्पताल में उपलब्ध करवाने का मामला सरकार के सामने उठाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को और अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के बारे में भी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: शिमला से 7 महीने बाद शुरू हुई इंटर स्टेट बस सर्विस, पहले चरण में 25 रूटों पर मिलेगी सुविधा

करसोग: उपमंडल की जनता को बेहतर इलाज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए आने वाले दिनों में करसोग के सिविल अस्पताल में ही लोगों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. एसडीएम कार्यालय में बुधवार को स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई आरकेएस की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया.

इस दौरान चर्चा की गई कि मरीजों को डायलसिस के लिए सुंदरनगर जाना पड़ रहा है. इसलिए डायलसिस के लिए करसोग के सिविल अस्पताल में ही व्यवस्था की जाएगी. इसी तरह से करसोग की जनता को सिटी स्कैन के लिए भी शिमला न जाना पड़े, इस मामले को भी सरकार के सामने रखा जाएगा.

इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक के दौरान सिविल अस्पताल में और विशेषज्ञों डॉक्टरों की तैनाती किए जाने के बारे में भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही करसोग की जनता को घरद्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.

विधायक हीरालाल ने बताया कि एसडीएम ऑफिस में आरकेएस की बैठक हुई, जिसमें करसोग सिविल अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के बारे में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मरीजों को डायलसिस और सिटी स्कैन की सुविधा सिविल अस्पताल में उपलब्ध करवाने का मामला सरकार के सामने उठाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को और अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के बारे में भी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: शिमला से 7 महीने बाद शुरू हुई इंटर स्टेट बस सर्विस, पहले चरण में 25 रूटों पर मिलेगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.