ETV Bharat / state

सड़क किनारे चल रही 75 वर्षीय बुजुर्ग को बाईक सवार ने मारी टक्कर, मौत - mandi police

रिवालसर के दरब्यास गांव में पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं, टक्कर मारने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

mandi police
75 वर्षीय महिला को बाईक सवार ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:45 PM IST

मंडी: अपनी बेटी के घर जा रही बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे तेज रफ्तार बाईक सवारों ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना सुबह सात बजे रिवालसर तहसील के तहत दरब्यास गांव में पेश आई है.

जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय गुरूद्वारी देवी पत्नी भगत राम निवासी थिन्नागलू अपनी बेटी के घर दरब्यास जा रही थी. बुजुर्ग को कानों में कम सुनाई देता था और सड़क किनारे पैदल चल रही थी.

इतने में पीछे से तेज रफ्तार में आई बाईक ने राह चलती बुजुर्ग को टक्कर मार दी और बाईक सवार मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी बुजुर्ग को उसकी बेटी की जेठानी ने देखा और लोगों की मदद से घर पहुंचाया.

यहां बुजुर्ग ने दुर्घटना की सारी जानकारी अपनी बेटी और उसके परिजनों को दी. इसके बाद बुजुर्ग की तबीयत खराब होने लगी और उसे गाड़ी के माध्यम से मंडी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

रिवालसर पुलिस चौकी के प्रभारी मुंशी राम ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी एलआर अनिल पटियाल ने बताया कि आईपीसी की धारा 279, 337, 338, 304, और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

बाईक सवारों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या

मंडी: अपनी बेटी के घर जा रही बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे तेज रफ्तार बाईक सवारों ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना सुबह सात बजे रिवालसर तहसील के तहत दरब्यास गांव में पेश आई है.

जानकारी के अनुसार 75 वर्षीय गुरूद्वारी देवी पत्नी भगत राम निवासी थिन्नागलू अपनी बेटी के घर दरब्यास जा रही थी. बुजुर्ग को कानों में कम सुनाई देता था और सड़क किनारे पैदल चल रही थी.

इतने में पीछे से तेज रफ्तार में आई बाईक ने राह चलती बुजुर्ग को टक्कर मार दी और बाईक सवार मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी बुजुर्ग को उसकी बेटी की जेठानी ने देखा और लोगों की मदद से घर पहुंचाया.

यहां बुजुर्ग ने दुर्घटना की सारी जानकारी अपनी बेटी और उसके परिजनों को दी. इसके बाद बुजुर्ग की तबीयत खराब होने लगी और उसे गाड़ी के माध्यम से मंडी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

रिवालसर पुलिस चौकी के प्रभारी मुंशी राम ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी एलआर अनिल पटियाल ने बताया कि आईपीसी की धारा 279, 337, 338, 304, और 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

बाईक सवारों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ें: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.