ETV Bharat / state

International Shivratri Festival: नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर झूम उठी मंडी, दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लोगों ने खूब लगाए ठुमके - himachal pradesh news

मंडी में इन दिनों अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव चल रहा है. महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर दर्शक झूम उठे. इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति देकर समा बांधा. (International Shivratri Festival Mandi) (Second cultural evening of Shivratri Festival)

International Shivratri Festival Mandi
International Shivratri Festival Mandi
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 5:06 PM IST

शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही. दूसरी संध्या के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद मंडी प्रतिभा सिंह ने शिरकत की. प्रतिभा सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कार्यक्रम के आगाज पर मंडी वासियों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान शिवरात्रि मेला समिति की तरफ से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया.

पहाड़ी गानों पर खूब लगे ठुमके: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने खूब धूम मचाई. पहाड़ी कलाकारों में ममता भारद्वाज और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का खूब तड़का लगाया. नाटी किंग ने एक के बाद एक पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी गाने- लागा ढोलो रा धमाका, दरोगा जी इन्हा छोरुआ जो देई समझाई, शिल्पा शिमले वालिए, पहाड़ी बंदे, डब्बा टीन दा बजाणा और रोहड़ू जाणा मेरी अमिए सहित अन्य गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया. इसके अलावा युवाओं की डिमांड पर मनपंसद गाने भी प्रस्तुत किए. इसके अलावा गीता भारद्वाज ने पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर झूम उठी मंडी
नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर झूम उठी मंडी

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में सारेगामा लिटिल चैंप फेम पायल ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. वहीं, एक्स सर्विस मेन लीग द्वारा शहीदों को प्रणाम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. ममता भारद्वाज व अभिजीत श्रीवास्तव रियलटी शो फेम स्टार कलाकार के तौर पर सांस्कृतिक संध्या में खूब समा बांधेगे. 22 फरवरी को अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बालीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वाइस आफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे. 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही और अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर जारी, अब तक पहुंचे 190 देवी-देवता, 25 फरवरी को निकलेगी अंतिम जलेब

शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकारों के नाम रही. दूसरी संध्या के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद मंडी प्रतिभा सिंह ने शिरकत की. प्रतिभा सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कार्यक्रम के आगाज पर मंडी वासियों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान शिवरात्रि मेला समिति की तरफ से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया.

पहाड़ी गानों पर खूब लगे ठुमके: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने खूब धूम मचाई. पहाड़ी कलाकारों में ममता भारद्वाज और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों का खूब तड़का लगाया. नाटी किंग ने एक के बाद एक पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी गाने- लागा ढोलो रा धमाका, दरोगा जी इन्हा छोरुआ जो देई समझाई, शिल्पा शिमले वालिए, पहाड़ी बंदे, डब्बा टीन दा बजाणा और रोहड़ू जाणा मेरी अमिए सहित अन्य गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब नचाया. इसके अलावा युवाओं की डिमांड पर मनपंसद गाने भी प्रस्तुत किए. इसके अलावा गीता भारद्वाज ने पहाड़ी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.

नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर झूम उठी मंडी
नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गानों पर झूम उठी मंडी

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में सारेगामा लिटिल चैंप फेम पायल ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी. वहीं, एक्स सर्विस मेन लीग द्वारा शहीदों को प्रणाम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. ममता भारद्वाज व अभिजीत श्रीवास्तव रियलटी शो फेम स्टार कलाकार के तौर पर सांस्कृतिक संध्या में खूब समा बांधेगे. 22 फरवरी को अरिन अर्शदीप, गोपाल शर्मा, बालीवुड प्ले बैक सिंगर शबाब सबरी बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 23 फरवरी को रमेश ठाकुर, वाइस आफ इंडिया फेम विनीत सिंह, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे. 24 फरवरी को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विनर वॉइस आफ पंजाब दीपेश राही और अभिज्ञा बैंड व विक्की चौहान बतौर स्टार कलाकार भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर जारी, अब तक पहुंचे 190 देवी-देवता, 25 फरवरी को निकलेगी अंतिम जलेब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.