ETV Bharat / state

करसोग में सख्ती से करनी होगी कोरोना कर्फ्यू की पालना, व्यवस्था देखने खुद सड़कों में उतरे एसडीएम

author img

By

Published : May 7, 2021, 9:30 PM IST

करसोग में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया गया है. इसके लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की 4 टीमें गठित की है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण करेगी. पुलिस प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है. कोरोना कर्फ्यू पर उपमंडलाधिकारी करसोग सुरेन्द्र ठाकुर व डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने खुद भी सड़कों पर उतर कर बाजार का निरीक्षण किया. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट व्हीकल प्रतिबंधित रहेंगे.

karsog
फोटो

करसोग: करसोग में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया गया है. इसके लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की 4 टीमें गठित की है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण करेगी. इस दौरान अगर कहीं पर भी लापरवाही पाई जाती है तो ऐसे लोगों के चालान काटे जाने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कर्फ्यू के दौरान कोई भी निजी वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेगा. केवल मेडिकल इमरजेंसी और अन्य बहुत ही आवश्यक कार्य पर 50 फीसदी क्षमता के साथ प्राइवेट वाहन को अनुमति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 16 मई तक कपड़े, बर्तन, रेडीमेड व जूते आदि भी दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू में लोगों को परिवहन की सुविधा मिलती रहेगी, लेकिन अभी रूटों पर बसें 50 फीसदी सवारियों की क्षमता के साथ ही चलेगी.

वीडियो.

लापरवाही बरतने वाले पर होगी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने लोगों से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए घरों से बहुत ही जरूरी कार्य से ही निकलने की अपील की है. इसके अतिरिक्त बिना मास्क घरों से नहीं निकलने को कहा गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान धारा 144 लागू रहेगी, ऐसे में एक जगह पर 4 से अधिक लोगों को भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. अगर कहीं पर भी लापरवाही बरती जाती है तो इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना कर्फ्यू का दिखा मिला जुला असर

वहीं, शुक्रवार को करसोग में कोरोना कर्फ्यू का मिला जुला असर देखने को मिला. करसोग बाजार बंद रहा. यहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली थीं, लेकिन कोरोना के खौफ से बाजार में रोजमर्रा के कार्यों से आने वाले ही नजर आए. पुलिस प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है. कोरोना कर्फ्यू पर उपमंडलाधिकारी करसोग सुरेन्द्र ठाकुर व डीएसपी करसोग गीताजंलि ठाकुर ने खुद भी सड़कों पर उतर कर बाजार का निरीक्षण किया.

50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे प्राइवेट वाहन

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट व्हीकल प्रतिबंधित रहेंगे. केवल मेडिकल इमरजेंसी या फिर बहुत ही जरूरी कार्य होने पर 50 फीसदी क्षमता के साथ प्राइवेट वाहन चलेंगे. उन्होंने कहा कि 16 मई तक राशन सहित सब्जियों, फलों, दवाइयों, दूध ब्रेड, इंडस्ट्री व हार्डवेयर की दुकानें ही खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप व अमिताभ बच्चन के नाम पर ई पास जारी करने पर विपक्ष ने साधा निशाना, व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

करसोग: करसोग में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया गया है. इसके लिए प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड की 4 टीमें गठित की है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण करेगी. इस दौरान अगर कहीं पर भी लापरवाही पाई जाती है तो ऐसे लोगों के चालान काटे जाने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने लिए अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कर्फ्यू के दौरान कोई भी निजी वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेगा. केवल मेडिकल इमरजेंसी और अन्य बहुत ही आवश्यक कार्य पर 50 फीसदी क्षमता के साथ प्राइवेट वाहन को अनुमति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 16 मई तक कपड़े, बर्तन, रेडीमेड व जूते आदि भी दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू में लोगों को परिवहन की सुविधा मिलती रहेगी, लेकिन अभी रूटों पर बसें 50 फीसदी सवारियों की क्षमता के साथ ही चलेगी.

वीडियो.

लापरवाही बरतने वाले पर होगी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने लोगों से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए घरों से बहुत ही जरूरी कार्य से ही निकलने की अपील की है. इसके अतिरिक्त बिना मास्क घरों से नहीं निकलने को कहा गया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान धारा 144 लागू रहेगी, ऐसे में एक जगह पर 4 से अधिक लोगों को भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. अगर कहीं पर भी लापरवाही बरती जाती है तो इस पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना कर्फ्यू का दिखा मिला जुला असर

वहीं, शुक्रवार को करसोग में कोरोना कर्फ्यू का मिला जुला असर देखने को मिला. करसोग बाजार बंद रहा. यहां आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली थीं, लेकिन कोरोना के खौफ से बाजार में रोजमर्रा के कार्यों से आने वाले ही नजर आए. पुलिस प्रशासन भी लोगों को जागरूक कर रहा है. कोरोना कर्फ्यू पर उपमंडलाधिकारी करसोग सुरेन्द्र ठाकुर व डीएसपी करसोग गीताजंलि ठाकुर ने खुद भी सड़कों पर उतर कर बाजार का निरीक्षण किया.

50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे प्राइवेट वाहन

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट व्हीकल प्रतिबंधित रहेंगे. केवल मेडिकल इमरजेंसी या फिर बहुत ही जरूरी कार्य होने पर 50 फीसदी क्षमता के साथ प्राइवेट वाहन चलेंगे. उन्होंने कहा कि 16 मई तक राशन सहित सब्जियों, फलों, दवाइयों, दूध ब्रेड, इंडस्ट्री व हार्डवेयर की दुकानें ही खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप व अमिताभ बच्चन के नाम पर ई पास जारी करने पर विपक्ष ने साधा निशाना, व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.