धर्मपुर/मंडी: एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि बाहरी प्रदेशों से आने वाले सभी लोगों को घरों व गांव से बाहर ही क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 15 क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी राज्यों से आए लोगों को ठहराया जाएगा. इसके अलावा रेड जोन से आने वाले लोगों को पंचायत घरों व स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
एसडीएम ने कहा कि कर्नाटक से आने वाले धर्मपुर के 4 लोगों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था कागों का गहरा में की गई है. यहां क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद यह लोग अपने घर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य रेड जिलों से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था पंचायत घरों व स्कूलों में की गई है. यहां प्रधान इन लोगों को ठहराने का प्रबंध करेगें.
एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा कि क्वारंटाइन किए गए लोगों को घर व गांव में जाने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के सख्त आदेश हैं कि बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए रहने व खाने पीने की व्यवस्था सही तरीके से होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में किसानों पर दोहरी मार, बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को लाखों का नुकसान
एसडीएम ने कहा कि नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मामला दर्ज किया जाएगा. एसडीएम ने समस्त प्रधानों व सचिवों को भी सरकार के नियमों की पालना के लिए कार्य करने की बात कही है. सुनील वर्मा ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की सूची क्रमवार सभी पंचायत प्रधानों व सचिवों को भेजी जा रही है, जिसमें सभी तरह के जोनों को दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ें: डीसी मंडी ने सराही 'आपकी टोकरी' सेवा, घर द्वार मिलेगी सामान की डिलीवरी