धर्मपुर/मंडीः एसडीएम सुनील वर्मा ने धर्मपुर विस क्षेत्र में बाहरी राज्यों से वापस आए लोगों से अपील की है कि वह अपना 14 दिन का होम क्वारंटाइन नियम के अनुसार पूरा करें.
एसडीएम ने कहा कि ऐसा करने से वह अपने परिवार व समाज की रक्षा कर सकते हैं और अगर कोई व्यक्ति इसका उल्लघंन करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा.
इसके लिए प्रधानों व वार्ड पंचों को भी नोडल ऑफिसर लगाया गया है. वह अपने अपनी पंचायत और अपने वार्ड की रिर्पोट प्रशासन को देते रहें.
एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा कि बाहर से जो लोग घर आ रहे हैं, उनका क्षेत्र में स्वागत है, लेकिन वह बताए गए नियमों को न तोड़ें.
बाहर से आए लोगों की निगरानी के लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा सोचे कि प्रशासन का उन पर ध्यान नहीं है, तो वह गलत सोच रहे हैं. प्रशासन सभी पर पुरी नजर रखे हुए है और उनकी पल-पल की खबर ली जा रही है.
एसडीएम धर्मपुर ने कहा कि अभी तक 400 के करीब बाहरी प्रदेशों से लोग ने धर्मपुर विस क्षेत्र में आए हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह जब भी घर से निकले मूंह में मास्क लगाकर ही निकलें.
सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें. कहीं भी भीड़ जमा न करें और इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग करें. साथ ही सरकार के बताए हुए नियमों का पालन करें.
पढे़ंः वीरभद्र सिंह ने CM को लिखा पत्र, आर्थिक स्थिति सुधारने के दिए सुझाव