मंडीः जिला मंडी में आवारा बैलों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला के बथेरी गांव में स्कूल जा रहे एक 12 वर्षीय छात्र को आवारा बैल ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बच्चे को जोनल अस्पताल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्कूल जाते समय 12 वर्षीय कुशल कुमार पर अचानक एक आवारा बैल ने हमला कर दिया. बच्चे के चिल्लाने पर लोगों ने उसे बैले के चंगुल से छुड़वाया. बैल के हमले से कुशल की आंख और चेहरे पर चोटें आई हैं.
घायल बच्चे को कटौला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया और नाजुक हालत को देखते हुए यहां उपचार के बाद अब कुशल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.
बच्चे के मामा हरीश कुमार ने बताया कि बच्चा बथेरी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है और उसके माता-पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा बैल को गौसदन भेजने का प्रबंध किया जाए.
बता दें कि बीते दिनों बल्ह घाटी में एक बुजुर्ग को आवारा बैल ने टक्कर मार दी थी. जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. यहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई थी.