मंडी: मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के एक सैनिक की हार्ट अटैक से मौत के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. मणिपुर में अपनी सेवाएं दे रहे सैनिक के निधन से इलाके में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार संतोष कुमार निवासी सुलपुर सरकाघाट असम में भारतीय सेना की मेडिकल कोर में सैनिक अस्पताल में तैनात थे. मृतक सैनिक संतोष कुमार वर्ष 1985 में असम राइफल में भर्ती हुए थे और वर्तमान में मणिपुर में तैनात थे.
संतोष कुमार के परिजनों के अनुसार संतोष ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी.बातचीत के दौरान संतोष ने तबीयत खराब होने और दवाई लेने की बात बताई, लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शाम को पत्नी ने एक बार फिर फोन पर संतोष कुमार से संपर्क करने की कोशिश की और अस्पताल के डॉक्टर ने फोन उठाकर संतोष कुमार की हालत गंभीर होने की जानकारी दी. एक घंटे बाद करीब सात बजे संतोष कुमार की पत्नी को फोन पर संतोष कुमार के निधन की जानकारी दी गई.
सूचना मिलते ही संतोष कुमार के परिजन असम के लिए रवाना हो गए और शनिवार को मृतक सैनिक संतोष का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा. शनिवार सुबह क्षेत्र में मृतक सैनिक संतोष कुमार का शरीर पहुंचते ही इलाके में सभी की आंखें नम हो गई और संतोष कुमार के घर में लोगों का जमावड़ा लग गया. मृतक संतोष को उनके बेटे विक्रांत चंदेल ने मुखाग्नि दी.
संतोष कुमार के आकस्मिक निधन पर सरकाघाट विधायक कर्नल इंद्र सिंह, एसडीएम जफर इकबाल, तहसीलदार दीनानाथ यादव, पंचायत प्रधान रिंकू चंदेल, अमीं चंद, प्रकाश चंद, सोहन लाल, फतेह सिंह, मेहर सिंह, पृथी पाल चंदेल, भाग सिंह चंदेल और मान सिंह चंदेल ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है.
उधर, मृतक संतोष के शव के साथ आए हुए भारतीय सेना के सूबेदार सोहन लाल ने कहा कि मृतक सैनिक की अचानक ह्रदय गति रुकने के कारण मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि संतोष कुमार मृत्यु वाले दिन सुबह पीटी और भोजन करने के बाद कमरे में मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक हुआ लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. सोहन लाल ने कहा कि शनिवार सुबह मृतक सैनिक संतोष कुमार का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचा कर अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: सरोआ में होगा मंडी जिला का 19वां जनमंच, सीएम जयराम सुनेंगे जन समस्याएं