ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई के खिलाफ सराज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, विकास खंड अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - mandi news

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर सराज कांग्रेस ने शनिवार को जंजैहली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सराज मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष टेक सिंह चौहान ने मौजूदा सरकार की जनता विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा करने वाली सरकार ने अपने इन कार्यकाल में गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है.

saraj Congress news
फोटो.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:10 PM IST

सराज: बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर सराज कांग्रेस ने शनिवार को जंजैहली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास खंड कार्यालय जंजैहली के बाहर नारेबाजी की और एक सभा का भी आयोजन किया.

इस दौरान सराज मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष टेक सिंह चौहान ने मौजूदा सरकार की जनता विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा करने वाली सरकार ने अपने इन कार्यकाल में गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ते और फ्री राशन का जो बखान कर रही है जमीनी स्तर पर उसकी हकीकत कुछ और ही है.

saraj Congress news
फोटो.

टेक सिंह चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल (कच्चे तेल) की लगातार घटती कीमतों के बावजूद देश मे पेट्रोल व डीजल जी कीमतें आसमान छू रही हैं. जिस कारण आम आदमियों की कमर टूट रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास खंड अधिकारी सराज के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें मंहगाई को लेकर सरकार को उचित दिशा निर्देश देने का आग्रह किया गया.

कोरोना काल के दौरान सराज मंडल कांग्रेस के इस प्रदर्शन में सराज कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता उपस्थित नहीं हुए. प्रदेश कांग्रेस महासचिव व वरिष्ठ नेता चेतराम ठाकुर भी इस अवसर पर गायब रहे. इसके अलावा कौरव अध्यक्ष जगदीश रेड्डी, विजयपाल सिंह, व महेंद्र ठाकुर भी इस प्रदर्शन से गैर हाजिर रहे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

सराज: बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर सराज कांग्रेस ने शनिवार को जंजैहली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास खंड कार्यालय जंजैहली के बाहर नारेबाजी की और एक सभा का भी आयोजन किया.

इस दौरान सराज मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष टेक सिंह चौहान ने मौजूदा सरकार की जनता विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा करने वाली सरकार ने अपने इन कार्यकाल में गरीबों की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि सरकार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ते और फ्री राशन का जो बखान कर रही है जमीनी स्तर पर उसकी हकीकत कुछ और ही है.

saraj Congress news
फोटो.

टेक सिंह चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल (कच्चे तेल) की लगातार घटती कीमतों के बावजूद देश मे पेट्रोल व डीजल जी कीमतें आसमान छू रही हैं. जिस कारण आम आदमियों की कमर टूट रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास खंड अधिकारी सराज के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें मंहगाई को लेकर सरकार को उचित दिशा निर्देश देने का आग्रह किया गया.

कोरोना काल के दौरान सराज मंडल कांग्रेस के इस प्रदर्शन में सराज कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता उपस्थित नहीं हुए. प्रदेश कांग्रेस महासचिव व वरिष्ठ नेता चेतराम ठाकुर भी इस अवसर पर गायब रहे. इसके अलावा कौरव अध्यक्ष जगदीश रेड्डी, विजयपाल सिंह, व महेंद्र ठाकुर भी इस प्रदर्शन से गैर हाजिर रहे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.