ETV Bharat / state

सराज भाजपा ने कौल सिंह ठाकुर को बताया मंडी विरोधी - mandi news

स्वास्थ्य घोटाले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से त्यागपत्र मांगने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह पर सराज भाजपा ने तल्ख टिप्पणी की है. एक संयुक्त बयान में जिला मंडी भाजपा ट्रेड यूनियन ने कहा कि कौल सिंह की चाल और चरित्र हमेशा मंडी विरोधी रहा है.

saraj bjp latest news, सराज बीजेपी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 8:14 PM IST

सराज: मंडी हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य घोटाले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से त्यागपत्र मांगने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह पर सराज भाजपा ने तल्ख टिप्पणी की है. एक संयुक्त बयान में जिला मंडी भाजपा ट्रेड यूनियन ने कहा कि कौल सिंह की चाल और चरित्र हमेशा मंडी विरोधी रहा है.

एक संयुक्त बयान में जिला मंडी भाजपा ट्रेड यूनियन के महासचिव वीर सिंह भारद्वाज, आबकारी एवं कराधान विभाग के निदेशक मंडल सदस्य ठाकुर सिंह, सराज भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी ललित ठाकुर और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डोलेराम ने कौल सिंह की बयानबाजी को मंडी विरोधी करार देते हुए कहा कि कौल सिंह को प्रदेश की सरदारी मंडी जिला के लिए रास नहीं आ रही है.

वीडियो.

इन नेताओं का कहना है कि कौल सिंह की चाल और चरित्र हमेशा मंडी विरोधी रहा है और जब ठाकुर कर्म सिंह के सर सीएम का ताज बंध रहा था तो कौल सिंह सरीखे नेताओं ने विरोध के स्वरों का नेतृत्व किया था. कौल सिंह को ध्यान दिलाते हुए भाजपा ट्रेड यूनियन के वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि घोटालों से चोली दामन का सम्बंध कौल सिंह का रहा है और जयराम ठाकुर के राज में निदेशक स्तर के अधिकारी तक को सस्पेंड किया गया.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने वाले राजीव बिंदल भी जयराम सरकार की वितीय अनियमितताओं को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का एक उदाहरण है. इन नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के नेता जयराम ठाकुर पर बेबुनियाद बयानबाजी करेंगे तो सराज भाजपा उक्त नेताओं का घेराव भी करेगी.

सराज: मंडी हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य घोटाले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से त्यागपत्र मांगने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह पर सराज भाजपा ने तल्ख टिप्पणी की है. एक संयुक्त बयान में जिला मंडी भाजपा ट्रेड यूनियन ने कहा कि कौल सिंह की चाल और चरित्र हमेशा मंडी विरोधी रहा है.

एक संयुक्त बयान में जिला मंडी भाजपा ट्रेड यूनियन के महासचिव वीर सिंह भारद्वाज, आबकारी एवं कराधान विभाग के निदेशक मंडल सदस्य ठाकुर सिंह, सराज भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी ललित ठाकुर और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डोलेराम ने कौल सिंह की बयानबाजी को मंडी विरोधी करार देते हुए कहा कि कौल सिंह को प्रदेश की सरदारी मंडी जिला के लिए रास नहीं आ रही है.

वीडियो.

इन नेताओं का कहना है कि कौल सिंह की चाल और चरित्र हमेशा मंडी विरोधी रहा है और जब ठाकुर कर्म सिंह के सर सीएम का ताज बंध रहा था तो कौल सिंह सरीखे नेताओं ने विरोध के स्वरों का नेतृत्व किया था. कौल सिंह को ध्यान दिलाते हुए भाजपा ट्रेड यूनियन के वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि घोटालों से चोली दामन का सम्बंध कौल सिंह का रहा है और जयराम ठाकुर के राज में निदेशक स्तर के अधिकारी तक को सस्पेंड किया गया.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने वाले राजीव बिंदल भी जयराम सरकार की वितीय अनियमितताओं को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का एक उदाहरण है. इन नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के नेता जयराम ठाकुर पर बेबुनियाद बयानबाजी करेंगे तो सराज भाजपा उक्त नेताओं का घेराव भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.