ETV Bharat / state

विदेश में 2 लाख की नौकरी छोड़ HAS परीक्षा में हासिल किया दूसरा स्थान, संकल्प गौतम ने बढ़ाई सुदंरनगर की शान - सुंगदरनगर के संकल्प गौतम

सुंगदरनगर के संकल्प गौतम ने एचएएस परीक्षा परिणाम में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद पहुंचे घर. आईएएस परीक्षा परिणाम का भी कर रहें हैं इतंजार.

sankalp from sundernagar scored 2nd position in HAS
sankalp from sundernagar scored 2nd position in HAS
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:55 PM IST

मंडीः एचएएस परीक्षा परिणाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सुंगदरनगर के संकल्प गौतम का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. संकल्प गौतम ने तीसरी बार ये परीक्षा पास की है. मौजूदा समय में संकल्प गौतम नायब तहसीलदारके पद पर शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

बता दें कि संकल्प ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल सुंदरनगर, डीएवी शिमला और एमएलएसएम सुंदरनगर से की. बाद में इसके संकल्प ने सुंदरनगर स्थित राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमटेक की पढ़ाई की.

वीडियो.

संकल्प गौतम ने बताया कि वह शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखते थे और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है. संकल्प का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें परिवार में दादा-दादी, माता-पिता सहित सभी का सहयोग मिला.

संकल्प के पिता उमेश गौतम और माता हेमंत शर्मा ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताई है और बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की है. संकल्प गौतम अपने दादा को अपना आदर्श मानते हैं और पिता उमेश गौतम के बताए गए मार्ग पर चलकर आज या मुकाम हासिल किया है.

संकल्प गौतम का कहना है कि ये परीक्षा उत्तीर्ण करना काफी आसान है, युवाओं का ध्यान सिर्फ पढ़ाई की ओर केंद्रित होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए विदेश में 2 लाख की नौकरी को छोड़ कर ईश्वर अपना ध्यान केंद्रित किया संकल्प गौतम ने आईएएस की परीक्षा दे रखी है. जिसका रिजल्ट दिसंबर माह के मध्य तक आ जाएगा और उसने पूरी उम्मीद जताई है कि उसमें भी वह अवश्य उत्तीरण होंगे.

मंडीः एचएएस परीक्षा परिणाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सुंगदरनगर के संकल्प गौतम का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. संकल्प गौतम ने तीसरी बार ये परीक्षा पास की है. मौजूदा समय में संकल्प गौतम नायब तहसीलदारके पद पर शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

बता दें कि संकल्प ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल सुंदरनगर, डीएवी शिमला और एमएलएसएम सुंदरनगर से की. बाद में इसके संकल्प ने सुंदरनगर स्थित राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमटेक की पढ़ाई की.

वीडियो.

संकल्प गौतम ने बताया कि वह शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखते थे और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है. संकल्प का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें परिवार में दादा-दादी, माता-पिता सहित सभी का सहयोग मिला.

संकल्प के पिता उमेश गौतम और माता हेमंत शर्मा ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताई है और बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की है. संकल्प गौतम अपने दादा को अपना आदर्श मानते हैं और पिता उमेश गौतम के बताए गए मार्ग पर चलकर आज या मुकाम हासिल किया है.

संकल्प गौतम का कहना है कि ये परीक्षा उत्तीर्ण करना काफी आसान है, युवाओं का ध्यान सिर्फ पढ़ाई की ओर केंद्रित होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए विदेश में 2 लाख की नौकरी को छोड़ कर ईश्वर अपना ध्यान केंद्रित किया संकल्प गौतम ने आईएएस की परीक्षा दे रखी है. जिसका रिजल्ट दिसंबर माह के मध्य तक आ जाएगा और उसने पूरी उम्मीद जताई है कि उसमें भी वह अवश्य उत्तीरण होंगे.

Intro:एचएएस बनने के बाद सुंदरनगर पहुँचे संकल्प गौतम, परीक्षा में हासिल किया प्रदेशभर में दूसरा स्थानBody:एंकर : एच ए एस की परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान पर रहे सुंगदरनगर शहर के ललित नगर निवासी संकल्प गौतम ने तीसरे चांस में यह परीक्षा पास की है। संकल्प गौतम अभी नायब तहसीलदार शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संकल्प ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल सुंदरनगर, डीएवी शिमला और एमएलएसएम सुंदरनगर से की। उपरांत इसके संकल्प ने सुंदरनगर स्थित राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग काॅलेज से बीटेक की और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमटेक की पढ़ाई की। संकल्प गौतम ने बताया कि उसकी शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा थी और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है। संकल्प का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें परिवार मैं दादा दादी माता पिता सहित सभी का सहयोग मिला। संकल्प के पिता उमेश गौतम और माता हेमंत शर्मा ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताई है और बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौतम अपने दादा को अपना आदर्श मानते हैं और पिता उमेश गौतम के बताए गए मार्ग पर चलकर आज या मुकाम हासिल किया है। संकल्प गौतम का कहना है कि या परीक्षा उत्तीर्ण करना काफी आसान है मात्र युवाओं का ध्यान पढ़ाई की ओर केंद्रित होना चाहिए उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए विदेश में 2 लाख की नौकरी को छोड़ कर ईश्वर अपना ध्यान केंद्रित किया संकल्प गौतम ने आईएएस की परीक्षा दे रखी है जिसका रिजल्ट दिसंबर माह के माध्यम तक आ जाएगा और उसने पूरी उम्मीद जताई है कि उसमें भी वह अवश्य उत्तरण होंगे।Conclusion:
बाइट : एचएएस संकल्प गौतम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.