मंडीः एचएएस परीक्षा परिणाम में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सुंगदरनगर के संकल्प गौतम का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. संकल्प गौतम ने तीसरी बार ये परीक्षा पास की है. मौजूदा समय में संकल्प गौतम नायब तहसीलदारके पद पर शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बता दें कि संकल्प ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल सुंदरनगर, डीएवी शिमला और एमएलएसएम सुंदरनगर से की. बाद में इसके संकल्प ने सुंदरनगर स्थित राजकीय जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमटेक की पढ़ाई की.
संकल्प गौतम ने बताया कि वह शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखते थे और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है. संकल्प का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें परिवार में दादा-दादी, माता-पिता सहित सभी का सहयोग मिला.
संकल्प के पिता उमेश गौतम और माता हेमंत शर्मा ने अपने बेटे की कामयाबी पर खुशी जताई है और बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की है. संकल्प गौतम अपने दादा को अपना आदर्श मानते हैं और पिता उमेश गौतम के बताए गए मार्ग पर चलकर आज या मुकाम हासिल किया है.
संकल्प गौतम का कहना है कि ये परीक्षा उत्तीर्ण करना काफी आसान है, युवाओं का ध्यान सिर्फ पढ़ाई की ओर केंद्रित होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए विदेश में 2 लाख की नौकरी को छोड़ कर ईश्वर अपना ध्यान केंद्रित किया संकल्प गौतम ने आईएएस की परीक्षा दे रखी है. जिसका रिजल्ट दिसंबर माह के मध्य तक आ जाएगा और उसने पूरी उम्मीद जताई है कि उसमें भी वह अवश्य उत्तीरण होंगे.