ETV Bharat / state

संजीव गुलेरिया का पलटवार: जयराम जी यूनिवर्सिटी बंद नहीं होगी, नियुक्तियों में धांधलियों की होगी जांच - संजीव गुलेरिया

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने के बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने पलटवार किया है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि जयराम जी यूनिवर्सिटी बंद नहीं होगी, लेकिन नियुक्तियों में हुई धांधलियों की जांच अवश्य होगी.

Sanjeev Guleria Press Conference in mandi
संजीव गुलिरया का जयराम ठाकुर पर पलटवार
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:19 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया की मंडी में पत्रकार वार्ता

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंडी में स्थापित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत बंद करने वाला बयान निंदनीय है. पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह तीखा जुबानी हमला मंडी में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने किया है. पूर्व सीएम के बयान पर कांग्रेस ने आज उन्हें जमकर घेरा.

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस का पलटवार: संजीव गुलेरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर बताएं कि आज दिनतक कांग्रेस के किस नेता व पदाधिकारी ने यह बयान दिया है कि प्रदेश सरकार की मंशा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने की है. वहीं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को साथ ही साथ नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अपनी पद की गरिमा को ध्यान में रखकर ही बयानबाजी करें. इस मौके पर संजीव गुलेरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी की जनता को गुमराह कर रहें हैं. सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद नहीं होगी लेकिन नियुक्तियों में हुई धांधलियों की जांच अवश्य होगी.

'नियुक्तियों में हुई धांधलियों की होगी जांच': उन्होंने कहा कि जब नियुक्तियों की धांधलियों का यह मामला सदन में उठा तो शिक्षा मंत्री ने भी जांच कमेटी का गठन करने की बात कही है. नियुक्तियों में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, यह बात भी शिक्षा मंत्री ने कही है. वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों में हुई धांधलियों के कई दस्तावेज भी पहुंचे हैं. वहीं कुछेक दस्तावेज अभी पहुंचना बाकी हैं. उन्होंने कहा कि यदि कानूनी कार्रवाई करने की जरुर होगी तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी.

पूर्व सीएम ने कही थी ये बात: बता दें कि सोमवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सरकार पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत बंद करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को यूनिवर्सिटी को बंद करने पर आंदोलन की भी चेतावनी भी दी थी. वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों को लेकर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद हुई तो होगा आंदोलन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया की मंडी में पत्रकार वार्ता

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मंडी में स्थापित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत बंद करने वाला बयान निंदनीय है. पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह तीखा जुबानी हमला मंडी में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने किया है. पूर्व सीएम के बयान पर कांग्रेस ने आज उन्हें जमकर घेरा.

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर कांग्रेस का पलटवार: संजीव गुलेरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर बताएं कि आज दिनतक कांग्रेस के किस नेता व पदाधिकारी ने यह बयान दिया है कि प्रदेश सरकार की मंशा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने की है. वहीं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को साथ ही साथ नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अपनी पद की गरिमा को ध्यान में रखकर ही बयानबाजी करें. इस मौके पर संजीव गुलेरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी की जनता को गुमराह कर रहें हैं. सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद नहीं होगी लेकिन नियुक्तियों में हुई धांधलियों की जांच अवश्य होगी.

'नियुक्तियों में हुई धांधलियों की होगी जांच': उन्होंने कहा कि जब नियुक्तियों की धांधलियों का यह मामला सदन में उठा तो शिक्षा मंत्री ने भी जांच कमेटी का गठन करने की बात कही है. नियुक्तियों में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, यह बात भी शिक्षा मंत्री ने कही है. वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों में हुई धांधलियों के कई दस्तावेज भी पहुंचे हैं. वहीं कुछेक दस्तावेज अभी पहुंचना बाकी हैं. उन्होंने कहा कि यदि कानूनी कार्रवाई करने की जरुर होगी तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी.

पूर्व सीएम ने कही थी ये बात: बता दें कि सोमवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सरकार पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत बंद करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को यूनिवर्सिटी को बंद करने पर आंदोलन की भी चेतावनी भी दी थी. वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों को लेकर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद हुई तो होगा आंदोलन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.