करसोग: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में करसोग में संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की. किसान संयुक्त मोर्चा ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है.
ज्ञापन के माध्यम से किसान मोर्चा ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने, सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाना, बिजली कानून में किए जा रहे संशोधन को वापस लेने की मांग उठाई है. इसके अतिरिक्त संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की बुनियादी समस्याओं के समाधान की भी मांग की है.
किसान आंदोलन को समर्थन
मक्की सहित सेब व अन्य फसलों के लिए क्रय केंद्र खोलना, फलों व सब्जियों के भंडारण के लिए सीए स्टोर खोलना, दूध का समर्थन मूल्य 40 रुपये लीटर करना, फसलों का न्यूनतम मूल्य लागत से डेढ़ गुना अधिक घोषित करना, जंगली जानवरों सहित सड़कों में बेसहारा घूम रहे पशुओं से फसलों को बचाने के लिए समाधान तलाशना व सेब का समर्थन मूल्य 50 रुपये तय करना आदि मांगें शामिल हैं.
किसान नेता गोपाल कृष्ण ने कहा संयुक्त मोर्चा करसोग इकाई दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों का समर्थन करती है. संघर्ष कर रहे किसानों की मांगों के समाधान के लिए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपा गया है. ज्ञापन के माध्यम से किसानों की मांगों के जल्द समाधान किए जाने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें: शनिवार को स्वारघाट दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे