ETV Bharat / state

चंबा के 4 जमाती रविवार को होंगे डिस्चार्ज, मंडी के 48 सैंपल्स की रिपोर्ट भी नेगेटिव - mandi news

शनिवार को चंबा के तीसा निवासी एक जमाती के सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद चंबा के तीसा निवासी 4 जमातियों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें आईसोलेशन में रखा गया था. इससे पहले 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और रविवार को चारों को डिस्चार्ज कर घर भेजा जाएगा. इसके साथ ही मंडी के 48 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:22 PM IST

मंडी: श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन चंबा के तीसा निवासी चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है और रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की रिपोर्ट आना बाकी थी और शनिवार को उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इससे पहले 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब चारों को एक साथ डिस्चार्ज करके घर भेजा जाएगा.

चंबा जिला के तीसा निवासी 4 जमातियों के निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद टेस्ट पॉजिटिव आए थे और उसी दिन से इन्हें आईसोलेशन में रखा गया है. श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में इनका उपचार किया गया. इस दौरान प्राचार्य रजनीश पठानिया की अगुवाई में अलग-अलग टीमों ने पीपीई किट के साथ पिछले दो सप्ताह से इनको उपचार दिया व इनकी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम किया, जिसमें टीम सफल रही और अब ठीक होने के बाद रविवार को इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने खासतौर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को कोविड-19 समर्पित अस्पताल घोषित कर यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए सुविधाएं बढ़ाई हैं. वहीं, जिला में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और अब कर्फ्यू में भी काफी ढील मिलना शुरू हो गई है.

मंडी के भेजे 48 सैंपल भी नेगेटिव
मंडी के भेजे 48 सैंपल की रिपोर्ट भी शनिवार को नेगेटिव आई है, जिन्हें जिला के विभिन्न स्थानों से लेकर भेजा गया था. श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया का कहना है कि कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में कोरोना से संबंधित सैंपल जांच के लिए पहले कांगडा स्थित टांडा मैडीकल कॉलेज भेजे जाते थे. उन्हें अब इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायो रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी पालमपुर भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन वहां मशीन खराब होने के कारण भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी, जिस पर अब दोबारा सैंपल लेकर शिमला मेडीकल कॉलेज भेजे गए थे. टांडा से चौथे कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, मंडी से भेजे गए 48 सैंपल की रिपोर्ट भी शनिवार को नेगेटिव आई है.

मंडी: श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन चंबा के तीसा निवासी चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है और रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की रिपोर्ट आना बाकी थी और शनिवार को उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इससे पहले 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन अब चारों को एक साथ डिस्चार्ज करके घर भेजा जाएगा.

चंबा जिला के तीसा निवासी 4 जमातियों के निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद टेस्ट पॉजिटिव आए थे और उसी दिन से इन्हें आईसोलेशन में रखा गया है. श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में इनका उपचार किया गया. इस दौरान प्राचार्य रजनीश पठानिया की अगुवाई में अलग-अलग टीमों ने पीपीई किट के साथ पिछले दो सप्ताह से इनको उपचार दिया व इनकी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम किया, जिसमें टीम सफल रही और अब ठीक होने के बाद रविवार को इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने खासतौर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को कोविड-19 समर्पित अस्पताल घोषित कर यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए सुविधाएं बढ़ाई हैं. वहीं, जिला में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और अब कर्फ्यू में भी काफी ढील मिलना शुरू हो गई है.

मंडी के भेजे 48 सैंपल भी नेगेटिव
मंडी के भेजे 48 सैंपल की रिपोर्ट भी शनिवार को नेगेटिव आई है, जिन्हें जिला के विभिन्न स्थानों से लेकर भेजा गया था. श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया का कहना है कि कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में कोरोना से संबंधित सैंपल जांच के लिए पहले कांगडा स्थित टांडा मैडीकल कॉलेज भेजे जाते थे. उन्हें अब इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायो रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी पालमपुर भेजने के लिए कहा गया था, लेकिन वहां मशीन खराब होने के कारण भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी, जिस पर अब दोबारा सैंपल लेकर शिमला मेडीकल कॉलेज भेजे गए थे. टांडा से चौथे कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, मंडी से भेजे गए 48 सैंपल की रिपोर्ट भी शनिवार को नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.