मंडी: मंडी पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. रविवार को जिले में नशा तस्करी के 2 मामले सामने आए हैं. पहले मामले में औट पुलिस थाना की टीम ने रूस की एक महिला को चरस की भारी भरकम खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (Russian woman arrested with Charas in Mandi) की है. वहीं दूसरे मामले में धनोटू थाना की टीम ने एक युवक को चरस के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औट थाना की टीम ने वाहनों की चेकिंग के लिए औट के समीप नाका लगाया था. इस दौरान चेकिंग के दौरान रूस की महिला से 2 किलो 412 ग्राम चरस बरामद की गई. चरस के साथ पकड़ी गई महिला की पहचान ओल्गा ब्राशकोवा (49 वर्ष) निवासी मॉस्को रूस के रूप में हुई है. रूस की यह महिला चरस की इतनी भारी खेप कहां से लेकर आई थी और कहां ले कर जा रही थी, अभी यह जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
![हरियाणा का युवक चरस के साथ गिरफ्तार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16788146_thumbnai.jpg)
वहीं, एक अन्य मामले में मंडी जिला के तहत पड़ने वाले धनोटू थाना की टीम ने जिंद हरियाणा के रहने वाले एक युवक को 412 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने दोनों मामलों की पुष्टि की है. (Mandi police caught charas).
ये भी पढ़ें: आचार संहिता में चला पुलिस का डंडा, 2.11 करोड़ की नकदी और भारी मात्रा में शराब बरामद