मंडी: मंडी में शनिवार सुबह भूस्खलन की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. घटना मंडी शहर से कुछ दूरी पर मनाली-चंडीगढ़ हाईवे की है. जहां चट्टानें सड़क पर गिर गई. इससे मनाली-चंडीगढ़ हाईवे बंद हो गया है. सूचना मिलने पर पुलिस समेत मशीनरी मौके पर पहुंच गई है और सड़क मार्ग से मबला हटाने का काम जारी है.
![मनाली-चंडीगढ़ हाईवे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-nhblockduetolandslide-vis-7205686_27072019094801_2707f_1564201081_1016.jpg)
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह पौने नौ बजे मंडी शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर भूस्खलन से सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे. जिससे सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई. सड़क के दोनों तरफ वाहनों में यात्री फंसे हुए हैं.
![manali-chandigarh highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-nhblockduetolandslide-vis-7205686_27072019094801_2707f_1564201081_681.jpg)
वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि सड़क मार्ग को बहाल करवाया जा रहा है और मलबा हटाकर जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा.
![manali-chandigarh highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-nhblockduetolandslide-vis-7205686_27072019094801_2707f_1564201081_681.jpg)