सरकाघाट: बलद्वाड़ा से दो किलोमीटर आगे प्लासी पुल पर एक ट्रक और कार में भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
यह हादसा वीरवार को सुबह सात बजे घुमारवीं सरकाघाट एनएच पर बलद्वाड़ा बाजार से दो किलामीटर दूर प्लासी पुल के पास हुआ. घुमारवीं-सरकाघाट एनएच पर हुए इस हादसे में 60 साल के प्रेम सिंह निवासी खुडला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुडला के ही अन्य पांचों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक ट्रक जाहू से प्लासी की ओर आ रहा था, जबकि कार सामने की घुमारवीं की ओर से आ रही थी. इसी दौरान दोनों की आपस में भयंकर टक्कर हो गई. कार सवार चंडीगढ़ से घर के लिए आ रहे थे. घर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर ये हादसा हो गया. घटना की पुष्टि थाना प्रभारी हटली उधम सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की रही है. प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार बाल कृष्ण ने मौके पर जाकर मृतक सहित घायलों के परिजनों को 40 हजार रुपए की फौरी राशि प्रदान की है.
ये भी पढ़ें: बंजार में बेकाबू हुई पर्यटकों से भरी TEMPO TRAVELLER, बाल-बाल बची जान