मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जंजैहली में शादी समारोह से वापस लौट रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि ऑल्टो कार जिसका नंबर एचपी 87-1438 है उसमें पांच लोग सवार थे. कार जब मगरूगला के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी ढांक से लुढ़क गई. हादसे में 2 पुरुषों समेत एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम करीब पौने छह बजे जब ऑल्टो कार एचपी 87-1438 मगरूगला के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी ढांक से लुढ़क गई. हादसे में मदन लाल पुत्र देवी सिंह गांव गडौण सगलवाड़ा (60) ने नागरिक अस्पताल जंजैहली में दम तोड़ा, जबकि जयवंती देवी (56) रूहाडा निवासी व भीम सिंह (36) थाच निवासी की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, कार में सवार मुरारी लाल उम्र (40) पुत्र भोप सिंह निवासी थाच (40) कुसमा देवी (45) पत्नी लोहेंद्र निवसी धार जरोल घायल हो गए. रात के अंधेरे में कार के लुढ़कने से हुए धमाके को सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए.
वहीं, एक अन्य गाड़ी चालक ने 108 को सूचित किया जिसके बाद ही 108 के माध्यम से घायलों को खाई से सड़क तक निकालकर तुरंत नागरिक अस्पताल जंजैहली लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया. जिसके बाद उन्हें आगामी उपचार के लिए उच्च स्तरीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार ये सभी लोग करसोग में रिश्तेदार की शादी में भाग लेने गए थे जहां से वापस घर की ओर आ रहे थे. एसएचओ जंजैहली रूप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि अंधेरे के कारण बचाव कार्य में देरी हो रही है.
ये भी पढे़ं- हिमाचल के शिमला में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, 6 लोगों की मौत, अन्य छह घायल, जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं सभी मृतक