मंडी: सभी उचित मूल्य की दुकानों द्वारा उपभोक्ताओं को हर माह एक मुश्त राशन उपलब्ध करवाया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को बार-बार उचित मूल्य की दुकानों के चक्कर न काटने पड़े.
ये बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सोमवार को मंडी में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, हि.प्र. गृहिणी सुविधा योजना और अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को वितरण प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश भी दिए. राजेन्द्र गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन की गुणवता को सुनिश्चित किया जाए एवं समय-समय पर इसका निरीक्षण किया जाए.
उन्होंने निर्देश दिए कि निरीक्षक समय-समय पर उचित मूल्य की दुकानों एवं खुले बाजार में निरीक्षण करें एवं दोषियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं. उन्होंने राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को निर्देश कि अपने गोदामों में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें एवं यह भी सुनिश्चित करें कि माह के शुरू में गोदामों में सभी वस्तुएं प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हों, ताकि उन्हें एक साथ उचित मूल्य की दुकान तक पहुंचाया जा सके.