ETV Bharat / state

मंडी: सिंहन गांव में बनने से पहले ढह गया डंगा, इतनी राशि हो चुकी थी खर्च - सिंहन गांव

बल्ह उपमंडल की गोडा गागल पंचायत के सिंहन गांव में निर्माण कार्य में बरती गई कोताही से लाखों रुपए का डंगा (Retaining wall collapsed in Mandi)पूरा होने से पहले ही ढह गया. इससे गांव के घरों को खतरा पैदा हो गया है.

डंगे के निर्माण कार्य में कोताही
डंगे के निर्माण कार्य में कोताही
author img

By

Published : May 18, 2022, 7:28 AM IST

मंडी: बल्ह उपमंडल की गोडा गागल पंचायत के सिंहन गांव में निर्माण कार्य में बरती गई कोताही से लाखों रुपए का डंगा (Retaining wall collapsed in Mandi)पूरा होने से पहले ही ढह गया. इससे गांव के घरों को खतरा पैदा हो गया है. मानसून दस्तक देने को तैयार है,ऐसे में बारिश में यहां बड़ा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीण कई दिनों से पंचायत प्रधान से क्षतिग्रस्त डंगे की मरम्मत करने की गुहार लगा रहे ,लेकिन प्रधान उनकी सुनने को तैयार नहीं.

वाहनों की आवाजही बंद: गांव के ज्यादातर घरों को जोड़ने व खेतों तक पहुंचने के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है. डंगा ढहने से संपर्क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही. लोगों को अपने वाहन घर के बजाय सड़क किनारे खड़े करने पड़ रहे है. लोगों ने बताया पंचायत प्रधान ने यहां करीब डेढ़ माह पहले डंगा लगाने का काम शुरू किया था. डंगे का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया था,लेकिन बारिश से डंगा बीच से ढह गया. इसके बाद प्रधान ने डंगे का काम बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बीडीओ बल्ह से इसको लेकर शिकायत की है. निर्माण कार्य पर करीब 5 लाख के करीब राशि खर्च की जा चुकी है. ग्रामीणों ने बीडीओ से डंगें का कार्य नए सिरे से कराने के साथ ही मामले की जांच की मांग की है.
निर्माण के दौरान आवाजाही शुरू की: प्रधान रामानंद डोगरा ने बताया कि डंगे के निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने वाहनों की आवाजाही शुरु कर दी थी. पानी का रिसाव होने से डंगा क्षतिग्रस्त हो गया. आज से मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं खंड विकास अधिकारी बल्ह कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें इस संदर्भ में ग्रामीणों की शिकायत मिली है. कनिष्ठ अभियंता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

मंडी: बल्ह उपमंडल की गोडा गागल पंचायत के सिंहन गांव में निर्माण कार्य में बरती गई कोताही से लाखों रुपए का डंगा (Retaining wall collapsed in Mandi)पूरा होने से पहले ही ढह गया. इससे गांव के घरों को खतरा पैदा हो गया है. मानसून दस्तक देने को तैयार है,ऐसे में बारिश में यहां बड़ा होने से इंकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीण कई दिनों से पंचायत प्रधान से क्षतिग्रस्त डंगे की मरम्मत करने की गुहार लगा रहे ,लेकिन प्रधान उनकी सुनने को तैयार नहीं.

वाहनों की आवाजही बंद: गांव के ज्यादातर घरों को जोड़ने व खेतों तक पहुंचने के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग है. डंगा ढहने से संपर्क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही. लोगों को अपने वाहन घर के बजाय सड़क किनारे खड़े करने पड़ रहे है. लोगों ने बताया पंचायत प्रधान ने यहां करीब डेढ़ माह पहले डंगा लगाने का काम शुरू किया था. डंगे का करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया था,लेकिन बारिश से डंगा बीच से ढह गया. इसके बाद प्रधान ने डंगे का काम बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बीडीओ बल्ह से इसको लेकर शिकायत की है. निर्माण कार्य पर करीब 5 लाख के करीब राशि खर्च की जा चुकी है. ग्रामीणों ने बीडीओ से डंगें का कार्य नए सिरे से कराने के साथ ही मामले की जांच की मांग की है.
निर्माण के दौरान आवाजाही शुरू की: प्रधान रामानंद डोगरा ने बताया कि डंगे के निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने वाहनों की आवाजाही शुरु कर दी थी. पानी का रिसाव होने से डंगा क्षतिग्रस्त हो गया. आज से मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं खंड विकास अधिकारी बल्ह कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें इस संदर्भ में ग्रामीणों की शिकायत मिली है. कनिष्ठ अभियंता को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल दौरा: रिज मैदान पर होगा कार्यक्रम, लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअली संवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.