सुंदरनगर/मंडीः उपमंडल सुंदरनगर में शादी का झांसा देकर लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सोमवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज करवा दिया गया है.
मामले की गहनता से की जा रही जांच
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी आज सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
गौर रहे कि बल्ह निवासी कंपनी में मार्केटिंग का काम करने वाली 20 वर्षीय लड़की ने पहले बल्ह थाना में शिकायत कर आरोप लगाया था कि सुंदरनगर के काटली निवासी 24 वर्षीय युवक जो पलम्बर का कार्य करता है उसने उसके साथ करीब 7 महीने पहले संपर्क बनाया और उससे करीब आने पर उसे शादी का भरोसा देकर सुंदरनगर के एक होटल में शारीरिक संबंध भी बनाए, जिससे लड़की के करीब 6 माह का गर्भ भी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जय श्री राम! हिमाचल के मंडी में मिली 1870 में बनी मर्यादा पुरुषोत्तम की मूर्ति