ETV Bharat / state

राम स्वरूप शर्मा ने आश्रय पर बोला जुबानी हमला, कहा- जिनका परिवार जमानत पर, वो मांग रहे CM से इस्तीफा - मंडी सांसद राम स्वरूप शर्मा

सीएम का इस्तीफा मांगने को लेकर सांसद राम स्वरूप शर्मा जवाब देने मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने का वह लोग इस्तीफा मांग रहे जिनका परिवार खुद जमानत पर है.

MP Ramswaroop Sharma replied on CM's resignation
सांसद राम स्वरूप शर्मा
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:36 PM IST

मंडी: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के बाद कांग्रेसी नेताओं ने सीएम का इस्तीफा क्या मांगा, प्रदेश की सियासत में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के सीएम का इस्तीफा मांगने के बाद यहां के कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने भी यही मांग दोहराई. उसके बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा जवाब देने मैदान में उतर आए.

आश्रय शर्मा के द्वारा साएम का इस्तीफा मांगने के बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह लोग सीएम से इस्तीफा मांग रहे हैं, जिनका परिवार जमानत पर है. कभी भी दोबारा जेल जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले अपना इतिहास देख लेना चाहिए. राम स्वरूप शर्मा के अनुसार ऐसे लोगों को इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं. इसमें पार्टी के अध्यक्ष का नाम भी घसीटा जा रहा था. उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया. मामले की निष्पक्षता से जांच चल रही है, लेकिन कांग्रेस इस मामले को बेवजह तूल देने में लगी लगी है.

वीडियो

युवक कांग्रेस ने खोला मोर्चा

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में घूसखोरी मामले में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों की न्यायिक जांच के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की.युवा कांग्रेस का आरोप है कि इस संकट के दौर में भी बीजेपी सरकार घोटाले करने से बाज नहीं आ रही है. लोग अपने खून पसीने की कमाई कोविड फंड में दे रहे हैं और उसी फंड में घोटाले करने में नेता जुटे है.

ये भी पढ़ें: घर जाने के लिए तड़प रहे प्रवासी मजदूर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी से लगाई फरियाद

मंडी: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले के बाद कांग्रेसी नेताओं ने सीएम का इस्तीफा क्या मांगा, प्रदेश की सियासत में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के सीएम का इस्तीफा मांगने के बाद यहां के कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने भी यही मांग दोहराई. उसके बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा जवाब देने मैदान में उतर आए.

आश्रय शर्मा के द्वारा साएम का इस्तीफा मांगने के बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह लोग सीएम से इस्तीफा मांग रहे हैं, जिनका परिवार जमानत पर है. कभी भी दोबारा जेल जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले अपना इतिहास देख लेना चाहिए. राम स्वरूप शर्मा के अनुसार ऐसे लोगों को इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं. इसमें पार्टी के अध्यक्ष का नाम भी घसीटा जा रहा था. उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया. मामले की निष्पक्षता से जांच चल रही है, लेकिन कांग्रेस इस मामले को बेवजह तूल देने में लगी लगी है.

वीडियो

युवक कांग्रेस ने खोला मोर्चा

हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में घूसखोरी मामले में युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में हो रहे घोटालों की न्यायिक जांच के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौन प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस्तीफे की मांग की.युवा कांग्रेस का आरोप है कि इस संकट के दौर में भी बीजेपी सरकार घोटाले करने से बाज नहीं आ रही है. लोग अपने खून पसीने की कमाई कोविड फंड में दे रहे हैं और उसी फंड में घोटाले करने में नेता जुटे है.

ये भी पढ़ें: घर जाने के लिए तड़प रहे प्रवासी मजदूर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी से लगाई फरियाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.