ETV Bharat / state

2 साल का जश्न मना रही सरकार, सुंदरनगर में PWD ने तोड़ा गरीब परिवार का आशियाना - chatar panchayat news

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार शिमला के रिज मैदान पर अपने 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छातर के लोगों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर अपना रोष जताया.

poor family in sundernagar
लोक निर्माण विभाग ने तोड़ा गरीब परिवार का आशियाना, लोगों ने सरकार के 2 वर्ष के जश्न का किया बहिष्कार
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 3:01 PM IST

सुंदरनगर: नाचन विधानसभा क्षेत्र की छातर ग्राम पंचायत के लोगों ने सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के जश्न का बहिष्कार किया है. ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के सब डिविजन धनोटू द्वारा एक बिस्वा भूमि को खाली करवाने और रसूखदार को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार से खासे नाराज हैं.

दरअसल, छातर में विभाग द्वारा एक गौशाला व रिहायशी मकान सहित शौचालय को तोड़ दिया गया. विभाग की इस कार्रवाई से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने सरकार के 2 वर्ष पूरे होने को लेकर शिमला में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया है.

sundernagar news
लोक निर्माण विभाग ने तोड़ा गरीब परिवार का आशियाना

विभाग द्वारा एसडीएम सुंदरनगर के आदेशों की पालना करते हुए कार्रवाई अमल में तो लाई गई है, लेकिन इससे ठंठ के मौसम में परिवार सहित पशुओं को सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया है. प्रभावित परिवार पिछले लगभग 40 वर्षों से इस पुश्तैनी मकान में रहते थे.

sundernagar news
लोगों ने सरकार के 2 वर्ष के जश्न का किया बहिष्कार

विभाग द्वारा अमल में लाई जा रही कार्रवाई के दौरान माहौल संवेदनशील रहा. लोग प्रभावित विभागीय अधिकारियों व नाचन विधायक से उन्हें कुछ मौहलत देने की गुहार भी लगाते रहे, लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था और विभाग पुलिस की मौजूदगी में गरीबों का आशियाना उजाड़ते रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, ग्राम पंचायत जुगाहण प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि विभाग द्वारा गांव छातर में 2 कमरों का कच्चा मकान उखाड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस मकान में प्रभावित पिछले लगभग 40 वर्षों से बुजुर्गों द्वारा बनाए गए मकान में रह रहे थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा मकान को तोड़ इन्हें बेघर कर दिया है.

पीड़ित गंगा सिंह ने कहा कि वह इस मकान में वे अपने परिवार के साथ पिछले 40 साल से रह रहे थे, लेकिन विभाग द्वारा मकान को उखाड़कर परिवार को बेघर कर दिया गया.

पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार हर गरीब को मकान मिलने की बातें करती है, लेकिन यहां पर गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से गरीबों के मकानों को तोड़ा जाएगा तो पीएम नरेंद्र मोदी का जरूरतमंद को घर देने का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जनता से वोट मांगे जाते हैं,, लेकिन अगर इस तरह जनता के साथ खिलवाड़ होता रहा तो लोग आने वाले समय में सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगें और सरकार को एक-एक वोट के लिए तरसना पड़ेगा.

पंचायत प्रधान ने कहा कि जयराम सरकार के दो वर्ष पूरे हुए है, जिसके लिए पंचायत के लोगों की एक बस शिमला जाने वाली थी, लेकिन गरीब लोगों का मकान तोड़ने के बाद सभी ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने के जश्न में शामिल नहीं होने का फैंसला लिया है.

ये भी पढ़ें: संघ की जमीन से सत्ता के आसमान तक जयराम ठाकुर का सियासी सफर

सुंदरनगर: नाचन विधानसभा क्षेत्र की छातर ग्राम पंचायत के लोगों ने सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के जश्न का बहिष्कार किया है. ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के सब डिविजन धनोटू द्वारा एक बिस्वा भूमि को खाली करवाने और रसूखदार को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार से खासे नाराज हैं.

दरअसल, छातर में विभाग द्वारा एक गौशाला व रिहायशी मकान सहित शौचालय को तोड़ दिया गया. विभाग की इस कार्रवाई से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने सरकार के 2 वर्ष पूरे होने को लेकर शिमला में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया है.

sundernagar news
लोक निर्माण विभाग ने तोड़ा गरीब परिवार का आशियाना

विभाग द्वारा एसडीएम सुंदरनगर के आदेशों की पालना करते हुए कार्रवाई अमल में तो लाई गई है, लेकिन इससे ठंठ के मौसम में परिवार सहित पशुओं को सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया है. प्रभावित परिवार पिछले लगभग 40 वर्षों से इस पुश्तैनी मकान में रहते थे.

sundernagar news
लोगों ने सरकार के 2 वर्ष के जश्न का किया बहिष्कार

विभाग द्वारा अमल में लाई जा रही कार्रवाई के दौरान माहौल संवेदनशील रहा. लोग प्रभावित विभागीय अधिकारियों व नाचन विधायक से उन्हें कुछ मौहलत देने की गुहार भी लगाते रहे, लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था और विभाग पुलिस की मौजूदगी में गरीबों का आशियाना उजाड़ते रहे.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, ग्राम पंचायत जुगाहण प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि विभाग द्वारा गांव छातर में 2 कमरों का कच्चा मकान उखाड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस मकान में प्रभावित पिछले लगभग 40 वर्षों से बुजुर्गों द्वारा बनाए गए मकान में रह रहे थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा मकान को तोड़ इन्हें बेघर कर दिया है.

पीड़ित गंगा सिंह ने कहा कि वह इस मकान में वे अपने परिवार के साथ पिछले 40 साल से रह रहे थे, लेकिन विभाग द्वारा मकान को उखाड़कर परिवार को बेघर कर दिया गया.

पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार हर गरीब को मकान मिलने की बातें करती है, लेकिन यहां पर गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से गरीबों के मकानों को तोड़ा जाएगा तो पीएम नरेंद्र मोदी का जरूरतमंद को घर देने का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जनता से वोट मांगे जाते हैं,, लेकिन अगर इस तरह जनता के साथ खिलवाड़ होता रहा तो लोग आने वाले समय में सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगें और सरकार को एक-एक वोट के लिए तरसना पड़ेगा.

पंचायत प्रधान ने कहा कि जयराम सरकार के दो वर्ष पूरे हुए है, जिसके लिए पंचायत के लोगों की एक बस शिमला जाने वाली थी, लेकिन गरीब लोगों का मकान तोड़ने के बाद सभी ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने के जश्न में शामिल नहीं होने का फैंसला लिया है.

ये भी पढ़ें: संघ की जमीन से सत्ता के आसमान तक जयराम ठाकुर का सियासी सफर

Intro:लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
प्रदेेश सरकार मनाती रही अपने 2 वर्ष के कार्यकाल का शिमला के रिज मैदान पर जश्न,
तो नाचन विधानसभा की छातर पंचायत के लोगो ने किया कार्यक्रम का वहिष्कार,
लोगो में है गुस्सा लोक निर्माण विभाग ने तोड़ डाला 40 साल पुराना गरीब परिवार का आशियाना,
परिवार हुए बेघर, सर्दी के मौसम में परिवार खुले आसमान के निचे सोने को मजबूर,
विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान माहौल रहा संवेदनशील, तैनात को गई थी पुलिस,
परिवार के सदस्य अधिकारियों के आगे गिड़गिड़ाते रहे लेकिन, विभाग चलाता रहा हथौड़ा,
पंचायत प्रधान ने कहा अगर लोगो को ऐसे ही किया गया वेधर तो पीएम मोदी का हर परिवार को घर देने सपना नहीं होगा साकार,
एसडीएम सुंदरनगर के न्यायालय के आदेश पर गंगा राम और जानकी देवी के खिलाफ पब्लिक प्रेमिसेस एक्ट के तहत की गई है कार्रवाही।Body:एंकर : जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार शिमला के रिज मैदान पर अपने 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छातर के लोगो ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर अपना रोष जताया। गांववासी पिछले कल वीरवार को लोक निर्माण विभाग के सब डिविजन धनोटू द्वारा केवल मात्र एक बिस्वा भूमि को खाली करवाने और रसूखदार को फायदा पहुंचाने के लिए की गई दादागिरी से सरकार व विभाग सेे खासे नाराज हैं। मामले में छातर में विभाग द्वारा एक गौशाला व रिहायशी मकान सहित शौचालय को तोड़ दिया गया। विभाग की इस तुगलकी कार्रवाई से आहत होकर स्थानीय पंचायत प्रधान,प्रभावित और गांववासियों ने शुक्रवार को सरकार के 2 वर्ष पूरे होने को लेकर शिमला मेें आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया। विभाग द्वारा एसडीएम सुुंदरनगर के आदेशों की पालना करते हुए कार्रवाई अमल में तो लाई गई है, लेकिन इस प्रकार से ठिठुरने वाले ठंठ केे मौसम मेें परिवार सहित पशुओं को भी सड़क पर लाकरती खड़ा कर दिया है। प्रभावित परिवार पिछले लगभग 40 वर्षों से इस पुश्तैनी मकान में रहता है। विभाग द्वारा अमल में लाई जा रही कार्रवाई के दौरान माहौल संवेदनशील रहा और प्रभावित विभागीय अधिकारियों व नाचन विधायक से उन्हें कुछ मौहलत देने की गुहार भी लगाते रहे। लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था और विभाग पुलिस की मौजूदगी में गरीबों का आशियाना उजाड़ते रहे।
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग धनोटू द्वारा एसडीएम सुंदरनगर के न्यायालय में गंगा राम और जानकी देवी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पब्लिक प्रेमिसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। इसके अंतर्गत विभाग द्वारा एसडीएम सुंदरनगर के भूमि खाली करने केन आदेश की अनुपालना करने के लिए मौके पर कार्रवाई अमल में लाई गई। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत जुगाहण प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि विभाग द्वारा गांव छातर में 2 कमरों का कच्चा मकान उखाड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस मकान में प्रभावित पिछले लगभग 40 वर्षों से बुजुर्गों द्वारा बनाए गए मकान में रह रहे थे। इनकी 3 छोटी-छोटी बच्चियां है लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा मकान को तोड़ इन्हें बेघर कर दिया है।

पीड़ित गंगा सिंह ने कहा कि वह अपनी तीन मोतियों सहित अपने परिवार के साथ इस मकान में रहता था यह उनको उनके बुजुर्गों द्वारा दिया गया मकान था वह इस मकान में पिछले 40 साल से रह रहा है लेकिन विभाग द्वारा आज इस मकान को उखाड़कर मेरे परिवार को बेघर कर दिया गया।

पंचायत प्रधान मीना कुमारी ने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार हर गरीब को मकान मिलने की बातें करती है, लेकिन यहांं पर गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनके पिछले 4 वर्ष के बतौर प्रधान कार्यकाल में आज तक पंचायत में मात्र 2 मकान गरीब लोगों को मिल पाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से गरीबों के मकानों को तोड़ा जाएगा तो पीएम नरेंद्र मोदी का जरूरतमंद को घर देने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। मीना कुमारी ने सरकार से सवाल किया है कि पंचायत वासियों द्वारा उन्हें बतौर प्रधान जरूर चुना गया है लेकिन हमारे पास कोई भी इतना भी हक नहीं है की गरीब लोगों को मकान की सुविधा दे सके। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा जनता से वोट मांगे जाते है,लेकिन अगर इस तरह जनता के साथ खिलवाड़ होता रहा तो लोग आने वाले समय में सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगें और सरकार को एक-एक वोट के लिए तरसना पड़ेगा। पंचायत प्रधान ने कहा कि आज जयराम सरकार के दो वर्ष पूरे हुए है, जिसके लिए पंचायत के लोगों की एक बस शिमला जाने वाली थी। लेकिन गरीब लोगों का मकान तोड़ने के बाद सभी ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने के जश्न में शामिल नहीं होने का फैंसला लिया है।Conclusion:बाइट 01 : पीड़ित गंगा राम

बाइट 02 : प्रधान मिना देवी ग्राम पंचायत छातर
Last Updated : Dec 27, 2019, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.