सरकाघाट: यूपी के हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और उसकी बेरहमी से की गई हत्या व प्रशासन द्वारा आधी रात को लड़की के शव को परिजनों की अनुमति के बगैर जबरन जला देने और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में सरकाघाट से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर की अगुवाई में सरकाघाट बाजार में रैली निकाल कर पुराने बस अड्डे जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाद में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया है कि अंग्रेजों ने शहीद भक्त सिंह का आधी रात को दाह संस्कार कर दिया था और उसके बाद यूपी में यह पहली घटना है जब लड़की के साथ दरिंदगी करने के बाद लड़की की बेरहमी से हत्या कर आधी रात को ही परिजनों की अनुमति के बिना लड़की के शव का दाह संस्कार करना यह साबित करता है कि देश में अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक यूपी के हुकमरान हैं. वहीं, उन्होंने राष्ट्रपति से यूपी के सीएम के इस्तीफे की मांग की.