मंडी: हैदराबाद में हैवानियत की घटना और देश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ देश की सबसे युवा प्रधान एवं ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक जबना चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना दिया. जबना चौहान ने कहा कि दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध तभी रुकेंगे, जब सख्त कानूनों का सख्ती से क्रियान्वयन किया जाएगा.
जबना चौहान ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर संविधान में संशोधन कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों को सरेआम फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए.
इस दौरान जबना चौहान ने रेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के लिए हैदराबाद पुलिस को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि हर बार ऐसी स्थिति नहीं बनेगी कि रेप और हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर किया जा सके. देश में एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए ताकि महिलाओं के प्रति गलत सोच रखने वालों के मन में डर पैदा हो सके.
ये भी पढे़ं: हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर: आरोपियों के एनकाउंटर पर सीएम जयराम ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया