मंडी: जिला की बल्ह घाटी के नेर ढांगू में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रिंसिपल अप्रूवल जारी कर दी है, जिसके तहत स्थानीय प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ एक संयुक्त बैठक की और उसमें भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए.
सभी अधिकारियों ने चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण
उपरांत उसके प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों की ओर से चिन्हित भूमि का संयुक्त निरीक्षण किया गया और विशेष रुप से अप्रोच रोड और फ्लड से बचाव को लेकर सुझाव सहित प्रोजेक्ट चेंजिज करने के आदेश एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों को जारी किए.
बता दें कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज नेरचौक के परिसर में ही मौजूदा समय में चल रही है. मेडिकल यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण के लिए नियमों में करीब 100 बीघा जमीन को चिन्हित किया गया है. भूमि के चयनित होने के बाद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने प्रशासन के माध्यम से भूमि अधिग्रहण की संस्कृति को सरकार को भेजा गया था जिस पर सरकार ने प्रिंसिपल अप्रूवल जारी करते हुए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्र कर पूर्ण करने के बात कही है.
मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए 100 बीघा भूमि का किया जाना अधिग्रहण
बल्ह के एसडीएम डॉ आशीष शर्मा ने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए चिन्हित 100 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जाना है जिसके लिए प्रशासन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ भूमि का निरीक्षण किया और विशेष रुप से अप्रोच रोड और फ्लड जोन से बचाव के लिए जो सुझाव और एनओसी जारी किए जाने हैं को जारी करने के आदेश प्रदान किए गए हैं, ताकि प्रोजेक्ट कॉस्ट में जो चेंजिंज आने हैं उसमें उन सबको शामिल किया जा सके.
वहीं, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समृतिका ने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए चिन्हित भूमि को सरकार की प्रिंसिपल अप्रूवल मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए संबंधित विभिन्न विभागों की बैठक कर चिन्हित भूमि का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ेंः- बैलेट पेपर मामलाः राज कुमार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू