ETV Bharat / state

अब सरकारी डिपो में रिफाइंड तेल बिगाड़ेगा आम आदमी की बजट, कीमत में 26 रुपये की बढ़ोतरी - खाद्य नागरिक आपूर्ति

अब डिपुओं में महंगे हुए रिफाइंड से और ज्यादा बढ़ गई है. डिपुओं में विभिन्न कैटेगिरी के उपभोक्ताओं की अब जेब ढीली होगी. सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों में रिफाइंड की कीमत 26 रुपये लीटर बढ़ा दी है.

price hike in Refined oil prices at Government depot in himachal pradesh
अब सरकारी डिपो में रिफाइंड तेल बिगाड़ेगा आम आदमी की बजट
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:48 PM IST

करसोगः महंगे रसोई गैस सिलेंडर से परेशान लोगों की मुश्किलें अब डिपुओं में महंगे हुए रिफाइंड से और ज्यादा बढ़ गई है. सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को अनुदान पर दिए जाने वाले रिफाइंड की कीमत 26 रुपये लीटर बढ़ा दी है. ऐसे में डिपुओं में विभिन्न कैटेगिरी के उपभोक्ताओं की अब जेब ढीली होगी.

लगातार बढ़ रहे दाम

नए दामों में एनएफएसए श्रेणी के उपभोक्ताओं को रिफाइंड 104 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. एपीएल उपभोक्ताओं को 109 रुपये और टैक्स पेयर को रिफाइंड तेल खरीदने के लिए 124 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले एनएफएसए उपभोक्ताओं के लिए यही भाव 78 रुपये, एपीएल उपभोक्ताओं को 83 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा था.

वीडियो.

होलसेल गोदाम में रिफाइंड की नई सप्लाई पहुंच गई है. इसके बाद अब डिपुओं में भी रिफाइंड की सप्लाई भेजी जा रही है. बाजार में भी रिफाइंड का भाव 130 रुपये लीटर है. लगातार बढ़ रही महंगाई से आम उपभोक्ताओं की दिक्कतें और अधिक बढ़ गई है. डिपुओं में सरसों का तेल अभी पुराने रेट पर ही दिया जा रहा है.

पढ़ें: विपक्ष को CM जयराम की दो टूक

करसोग में 25 हजार से अधिक कार्ड धारक

डिपुओं में रिफाइंड की कीमत बढ़ने से 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा. वर्तमान में करसोग में कुल कार्ड धारकों की संख्या 25 हजार 681 है. इसमें एनएफएसए के तहत उपभोक्ताओं की संख्या 9 हजार 27 है. वहीं, एपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या 16 हजार 454 है. एपीएल टैक्स पेयर की फाइनल सूची अभी तैयार की जा रही है. डिपुओं में अगर टैक्स पेयर की मिलने वाले रिफाइंड रेट की बात की जाए, तो इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को बाजार से केवल 6 रुपये ही सस्ता तेल मिलेगा.

इस बार बढ़े रेट पर मिलेगा रिफाइंड

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग करसोग के खाद्य निरीक्षक जगत राम वर्मा का कहना है कि होलसेल के गोदाम में रिफाइंड का नया कोटा आ गया है. इस महीने के लिए अब डिपुओं को सप्लाई भेजनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार उपभोक्ताओं को बढ़े रेट पर रिफाइंड दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः निजी बैंकों की तिजोरी में हिमाचल सरकार के अरबों रुपए

करसोगः महंगे रसोई गैस सिलेंडर से परेशान लोगों की मुश्किलें अब डिपुओं में महंगे हुए रिफाइंड से और ज्यादा बढ़ गई है. सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को अनुदान पर दिए जाने वाले रिफाइंड की कीमत 26 रुपये लीटर बढ़ा दी है. ऐसे में डिपुओं में विभिन्न कैटेगिरी के उपभोक्ताओं की अब जेब ढीली होगी.

लगातार बढ़ रहे दाम

नए दामों में एनएफएसए श्रेणी के उपभोक्ताओं को रिफाइंड 104 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. एपीएल उपभोक्ताओं को 109 रुपये और टैक्स पेयर को रिफाइंड तेल खरीदने के लिए 124 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले एनएफएसए उपभोक्ताओं के लिए यही भाव 78 रुपये, एपीएल उपभोक्ताओं को 83 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा था.

वीडियो.

होलसेल गोदाम में रिफाइंड की नई सप्लाई पहुंच गई है. इसके बाद अब डिपुओं में भी रिफाइंड की सप्लाई भेजी जा रही है. बाजार में भी रिफाइंड का भाव 130 रुपये लीटर है. लगातार बढ़ रही महंगाई से आम उपभोक्ताओं की दिक्कतें और अधिक बढ़ गई है. डिपुओं में सरसों का तेल अभी पुराने रेट पर ही दिया जा रहा है.

पढ़ें: विपक्ष को CM जयराम की दो टूक

करसोग में 25 हजार से अधिक कार्ड धारक

डिपुओं में रिफाइंड की कीमत बढ़ने से 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा. वर्तमान में करसोग में कुल कार्ड धारकों की संख्या 25 हजार 681 है. इसमें एनएफएसए के तहत उपभोक्ताओं की संख्या 9 हजार 27 है. वहीं, एपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या 16 हजार 454 है. एपीएल टैक्स पेयर की फाइनल सूची अभी तैयार की जा रही है. डिपुओं में अगर टैक्स पेयर की मिलने वाले रिफाइंड रेट की बात की जाए, तो इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को बाजार से केवल 6 रुपये ही सस्ता तेल मिलेगा.

इस बार बढ़े रेट पर मिलेगा रिफाइंड

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग करसोग के खाद्य निरीक्षक जगत राम वर्मा का कहना है कि होलसेल के गोदाम में रिफाइंड का नया कोटा आ गया है. इस महीने के लिए अब डिपुओं को सप्लाई भेजनी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इस बार उपभोक्ताओं को बढ़े रेट पर रिफाइंड दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः निजी बैंकों की तिजोरी में हिमाचल सरकार के अरबों रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.