मंडी: कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर वैक्सिनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वयं श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रत्ती में आयोजित ड्राई रन में उपस्थित रहे. यहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत भी की.
नेरचौक में अधिकारियों की बैठक
डीसी ने लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कॉलेज नेरचौक में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और टीकाकरण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसे लेकर पूरा मैकनिज्म विकसित करने के साथ कोल्ड चेन, परिवहन व भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है.
ड्राई रन से क्षमता और तत्परता का आंकलन
उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के संबंध में व्यवस्थागत क्षमता और तत्परता का आंकलन करने के लिए सोमवार को जिला में 111 केंद्रों पर ड्राई रन किया गया. इसमें चयनित लाभार्थियों ने भाग लिया और भारत सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीन लगाने के लिए बैठने की व्यवस्था, आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया.
टीकाकरण प्रक्रिया
टीकाकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया, वैक्सीन लगाने के बाद आधा घंटे आराम व टीकाकरण स्थलों पर सुविधाओं की उपलब्धता तथा कोविन पोर्टल में डाटा एंट्री जैसे कार्यों को परखा गया.
क्या कहते हैं ऋग्वेद ठाकुर?
टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों की बेहतर तरीके से देखभाल की जा सके. टीकाकरण कार्य के सुचारू निष्पादन व निगरानी के लिए को-विन पोर्टल का इस्तेमाल होगा. इसके जरिए लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर टीकाकरण तक की सारी प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.