करसोगः स्थानीय विकासखंड में एनएफएसए के तहत सस्ते राशन की सुविधा प्राप्त करने वाले हजारों लोगों को राहत भरी खबर है. कोरोना की दूसरी लहर में सरकार मई और जून महीने में डिपुओं के माध्यम से गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देगी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उपमंडल में सभी गरीब परिवारों को 5 किलो राशन मुफ्त दिया जाएगा. इसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति सदस्य दिया जाएगा.
सभी डिपुओं को राशन का किया गया आवंटन
करसोग विकासखंड के तहत सभी डिपुओं को राशन का आवंटन किया गया है. ऐसे में अब गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिलना शुरू हो गया है. करसोग में गरीबी रेखा से नीचे कार्डधारकों की संख्या 9 हजार के करीब है. इस तरह हजार गरीब परिवारों को कोरोनाकाल में मुफ्त राशन मिलने से राहत मिली है.
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछली साल अप्रैल से नवम्बर महीने तक भी प्रति सदस्य 5 किलो मुक्त राशन दिया गया था. अब प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिर से गरीब परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी गई है.
इसका लाभ हजारों लोगों को मिलेगा. करसोग में एनएफएसए के तहत 35 हजार लोगों को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त उपमंडल में एनएफएसए के तहत 16 हजार के करीब लोगों का और चयन किया जाना है, लेकिन कोरोना को देखते हुए ग्राम सभा की बैठकों पर रोक लगाई गई है. ऐसे में ये चयन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है.
ये कहना है खाद्य निरीक्षक
करसोग विकासखंड के खाद्य निरीक्षक जगतराम वर्मा का कहना है कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सभी एनएफएसए परिवारों को मई और जून माह में 5 किलो अतिरिक्त राशन मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति सदस्य दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी