मंडी: 7 अप्रैल को नगर निगम मंडी में होने जा रहे मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 300 कर्मचारी ईवीएम और कोविड सुरक्षा उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. मतदान प्रक्रिया के लिए नगर निगम क्षेत्र में 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा.
मतदान प्रक्रिया के लिए 4 कर्मचारी व 2 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा हर मतदान केंद्र पर एक स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात रहेगा. वहीं, 7 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को कोविड सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं जिनमें हैंड सेनिटाइजर, मास्क, फेस शिल्ड व गलब्ज शामिल हैं.
सभी ईवीएम मशीनों को बिपाशा सदन में लाया जाएगा
उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में 2 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव लोगों ने प्रशासन को संपर्क कर मतदान की इच्छा जाहिर की है उन्होंने कहा कि इन सभी को शाम 4:00 बजे के बाद मतदान के लिए बुलाया जाएगा. बता दें कि मंडी नगर निगम में 32,938 मतदाता हैं जिनमें 16,745 महिला और 16,193 पुरुष मतदाता हैं. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को बिपाशा सदन में लाया जाएगा और यहीं पर सभी मतों की गणना करके परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बारिश के चलते किन्नौर में अलर्ट जारी, पहाड़ियों से गिर रहे हैं पत्थर, सफर न करें लोग