ETV Bharat / state

कोरोना पर काबू पाने के लिए पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, नियम नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के लिए मंडी जिला के करसोग में पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. इसके लिए नियमित तौर पर पुलिस का एक वाहन बाजारों में घूम रहा है और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, दो गज दूरी के नियमों की पालना करने, रात को 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की पालना करने, शादी समारोह में भीड़ एकत्रित न करने को लेकर जागरूक किया गया.

mandi police awareness program.
कोरोना को लेकर मंडी जिला के करसोग में जागरूकता कार्यक्रम.
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 11:01 AM IST

करोसग/मंडी: प्रदेश सहित करसोग में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. उपमंडल के मुख्य बाजारों में पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

इसके लिए नियमित तौर पर पुलिस का एक वाहन बाजारों में घूम रहा है और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, दो गज दूरी के नियमों की पालना करने, अनावश्यक रूप से बाजार न आने, रात को 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की पालना करने, शादी समारोह में अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित न करने को लेकर जागरूक किया गया. इसके बाद भी अगर सरकार की एडवाजरी की पालना नहीं की गई तो ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती दिखानी शुरू करेगी. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को अपना सहयोग करें.

वीडियो.

बढ़ेगी नाइट गश्त

करसोग पुलिस कर्फ्यू की सख्ती के साथ पालना करने के लिए नाइट गश्त भी बढ़ाएगी. इसके लिए जगह जगह पर नाके भी लगाए जाएंगे. ताकि कर्फ्यू की अवेहलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके. जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को रात 8 बजे सुबह 6 बजे तक बाहर न निकले को कहा है. अगर कोई भी नियमों को पालना नहीं करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया को पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. इसमें लोगों को सरकार की एडवाइजरी की पालना करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

करोसग/मंडी: प्रदेश सहित करसोग में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. उपमंडल के मुख्य बाजारों में पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान

इसके लिए नियमित तौर पर पुलिस का एक वाहन बाजारों में घूम रहा है और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, दो गज दूरी के नियमों की पालना करने, अनावश्यक रूप से बाजार न आने, रात को 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू की पालना करने, शादी समारोह में अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित न करने को लेकर जागरूक किया गया. इसके बाद भी अगर सरकार की एडवाजरी की पालना नहीं की गई तो ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती दिखानी शुरू करेगी. पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को अपना सहयोग करें.

वीडियो.

बढ़ेगी नाइट गश्त

करसोग पुलिस कर्फ्यू की सख्ती के साथ पालना करने के लिए नाइट गश्त भी बढ़ाएगी. इसके लिए जगह जगह पर नाके भी लगाए जाएंगे. ताकि कर्फ्यू की अवेहलना करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके. जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को रात 8 बजे सुबह 6 बजे तक बाहर न निकले को कहा है. अगर कोई भी नियमों को पालना नहीं करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया को पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है. इसमें लोगों को सरकार की एडवाइजरी की पालना करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर कोई नियमों की पालना नहीं करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 25, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.