ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बिना बिताए घर पहुंचने पर मामला दर्ज, किया होम क्वारंटाइन

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:18 PM IST

धर्मपुर के गांव कलोगा में तीन व्यक्ति बिना कर्फ्यू पास और बिना प्रशासन को बताए अपने घर पहुंचे हैं. पुलिस ने इस बात की जानकारी मिलते ही तीनों लोगों की स्वास्थय जांच करवाई और तीनों को होम क्वारंटाइन किया. साथ ही व्यक्यिों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

curfew violation in dharampur
curfew violation in dharampur

धर्मपुर/मंडीः प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगने के बाद भी अन्य प्रदेशों व जिलों से लोगों का घर पंहुचना निरतंर जारी है और यह प्रशासन के गले की फांस बनता जा रहा है. लोग पुलिस-प्रशासन से बचकर अपने घर पंहुच रहे हैं. इस पर पुलिस अब सख्ती बरत रही है.

धर्मपुर उपमंडल के अन्तर्गत गांव कलोगा के निवासी प्रेमचंद व सुरेन्द्र कुमार हमीरपुर से पैदल ही अपने घर धर्मपुर पंहुच गए. बताया जा रहा है कि दोनों के पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसी प्रकार नालागढ़ में रोजगार के लिए गए सुनील कुमार निवासी गांव चौकी भी बिना कर्फ्यू पास के ही अपने गांव पंहुच गया.

पुलिस ने इस बारे सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ मिल कर तीनों व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई और उन्हें होम क्वारंटाइन किया. तीनों व्यक्तियों को किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने के लिए मना किया गया है. पुलिस ने व्यक्यिों के खिलाफ अभियोग संख्या 56/20 व 57/20 धारा 188, 269, 270, 34 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के बगैर कर्फ्यू पास के अन्य जिलों या प्रदेशों से आने-जाने पर प्रतिबंध है. यह लोग फिर भी नियमों को तोड़कर अपने घर पहुंचे हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज लिया है और इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.

उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को हिदायत दी गई है कि वह किसी से भी 14 दिन तक न मिलें और अगर बुखार, जुकाम, खांसी व सांस रूकने की कोई शिकायत होती है तो इसकी सूचना तुंरत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दें.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव, 39 पहुंचा आंकड़ा

धर्मपुर/मंडीः प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगने के बाद भी अन्य प्रदेशों व जिलों से लोगों का घर पंहुचना निरतंर जारी है और यह प्रशासन के गले की फांस बनता जा रहा है. लोग पुलिस-प्रशासन से बचकर अपने घर पंहुच रहे हैं. इस पर पुलिस अब सख्ती बरत रही है.

धर्मपुर उपमंडल के अन्तर्गत गांव कलोगा के निवासी प्रेमचंद व सुरेन्द्र कुमार हमीरपुर से पैदल ही अपने घर धर्मपुर पंहुच गए. बताया जा रहा है कि दोनों के पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसी प्रकार नालागढ़ में रोजगार के लिए गए सुनील कुमार निवासी गांव चौकी भी बिना कर्फ्यू पास के ही अपने गांव पंहुच गया.

पुलिस ने इस बारे सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ मिल कर तीनों व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई और उन्हें होम क्वारंटाइन किया. तीनों व्यक्तियों को किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलने के लिए मना किया गया है. पुलिस ने व्यक्यिों के खिलाफ अभियोग संख्या 56/20 व 57/20 धारा 188, 269, 270, 34 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के बगैर कर्फ्यू पास के अन्य जिलों या प्रदेशों से आने-जाने पर प्रतिबंध है. यह लोग फिर भी नियमों को तोड़कर अपने घर पहुंचे हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज लिया है और इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है.

उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को हिदायत दी गई है कि वह किसी से भी 14 दिन तक न मिलें और अगर बुखार, जुकाम, खांसी व सांस रूकने की कोई शिकायत होती है तो इसकी सूचना तुंरत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दें.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव, 39 पहुंचा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.