ETV Bharat / state

पुलिस ने कब्जे में ली फर्जी नम्बर की लावरिस स्कूटी, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू

जिला मंडी के सुंदरनगर में पिछले दो सप्ताह से एक लावारिस स्कूटी पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस इसके असल मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

लावारिस स्कूटी
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 4:59 PM IST

मंडी: सुंदरनगर शहर के चौगान में पिछले दो सप्ताह लावारिस खड़ी स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस ने रोड सेफ्टी क्लब के प्रेस सचिव अश्वनी की ऑनलाइन शिकायत पर स्कूटी को कब्जे में ले लिया है.


बता दें कि स्कूटी पर मार्कर से एचपी 31 बी 9180 नम्बर लिखा हुआ है. इस नम्बर की जांच करने पर यह फर्जी पाया गया. यह नम्बर एक कार के नाम पर रजिस्टर्ड है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति की ओर से लिखित शिकायत मिली है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है. वहीं, बीएसएल थाना को सूचित कर स्कूटी को कब्जे में लिया गया है. स्कूटी के सबंध में सभी थानों को जानकारी दी गई है. पुलिस इसके असल मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

मंडी: सुंदरनगर शहर के चौगान में पिछले दो सप्ताह लावारिस खड़ी स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस ने रोड सेफ्टी क्लब के प्रेस सचिव अश्वनी की ऑनलाइन शिकायत पर स्कूटी को कब्जे में ले लिया है.


बता दें कि स्कूटी पर मार्कर से एचपी 31 बी 9180 नम्बर लिखा हुआ है. इस नम्बर की जांच करने पर यह फर्जी पाया गया. यह नम्बर एक कार के नाम पर रजिस्टर्ड है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि स्थानीय व्यक्ति की ओर से लिखित शिकायत मिली है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है. वहीं, बीएसएल थाना को सूचित कर स्कूटी को कब्जे में लिया गया है. स्कूटी के सबंध में सभी थानों को जानकारी दी गई है. पुलिस इसके असल मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.


ये भी पढ़ें- व्यापार मंडल ने हमीरपुर में DC से की मुलाकात, अवैध कब्जों को हटाने की उठाई मांग

Intro:पुलिस ने कब्जे में ली फर्जी नम्बर की लावरिश स्कूटी

दस दिनों से सुंदरनगर के चौगान में खड़ी थी हौंडा एक्टिवाBody:सुंदरनगर : चौगान में पिछले दस बारह दिनों से लावारिश खड़ी सफेद रंग की एक नई हौंडा एक्टिवा स्कूटी को पुलिस ने रोड सेफ्टी क्लब के प्रेस सचिव अश्वनी की ऑनलाईन शिकायत उपरांत कब्जे में ले लिया है। स्कूटी पर एच पी 31 बी 9180 नम्बर मार्कर से लिखा गया था। जब इस नम्बर की जांच की गई तो यह फर्जी पाया गया। यह नम्बर मारुती सुजुकी कार के नाम पर रजिस्टर्ड है। मामले की पुष्टी करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि अश्वनी की और से लिखित शिकायत मिली थी जिस पर बीएसएल थाना को सूचित कर स्कूटी को कब्जे में लिया गया है सभी थानो को स्कूटी के सबंध में इतलाह की गई है इसके असल मालिक का पता लगाया जा रहा है मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.