मंडी: हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में भाजपा की ओर से धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है. भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी प्रचार में पूरी तरह से उतार दिया है. इसी के तहत 5 नवंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में रैली को संबोधित करेंगे. सुंदरनगर के जवाहर पार्क में विशाल चुनावी रैली का आयोजन भाजपा करेगी. (PM Modi rally in mandi) (PM Modi Himachal visit) (Himachal Assembly Election 2022)
3 जिलों के कार्यकर्ता होंगे शामिल- मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों की 15 सीटों के प्रत्याशी, मौजूदा विधायक और अन्य पदाधिकारी समर्थकों के साथ सुंदरनगर पहुंचेंगे. इस रैली में भाजपा ने 70 हजार से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. भाजपा के प्रदेश सचिव और मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि रैली की व्यवस्था में 300 से अधिक कार्यकर्ता दिन रात जुटे हैं. (BJP rallies in Himachal) (BJP rally in mandi)
10 बजे शुरू होगी पीएम की रैली- प्रधानमंत्री के यहां आने और संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार होगा और पार्टी को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि रैली सुबह 10 बजे शुरू होगी. पीएम के साथ सीएम जयराम सहित 15 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने सुंदरनगर के इसी जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन करवाया था. उस वक्त मंडी जिले में भाजपा को 10 में से 9 सीटें मिली थी. इस बार यह रैली एक नहीं, बल्कि 3 जिलों की रखी गई है. भाजपा को उम्मीद है कि रैली से उनको चुनावी लाभ जरूर मिलेगा.
6 नवंबर को अमित शाह करेंगे तीन रैलियां- केंद्रीय मंत्री अमित शाह 6 नवंबर को सुबह नगरोटा विधानसभा क्षेत्र आएंगे. वे वहां ठारू ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. दोपहर बाद वह जसवां परागपुर के नकीखड्ड में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के पक्ष में रैली करेंगे. इसके बाद वह ऊना में मैहतपुर टैक्सी स्टैंड में पार्टी प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. (Amit Shah rally in Nagrota)
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज, स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही कांग्रेस!