ETV Bharat / state

सरकाघाट नगर परिषद में लंबे समय से खराब प्लास्टिक बेलिंग मशीन, नहीं मिल रहे स्पेयर पार्ट - प्लास्टिक बालिंग मशीन खराब सरकाघाट

नगर परिषद सरकाघाट में स्थापित प्लास्टिक बेलिंग मशीन लंबे समय से खराब होने के चलते प्लास्टिक बेलिंग का काम नहीं हो पा रहा है. इसके चलते मशीन के पास प्लास्टिक के ढेर लग गए हैं. हैरानी इस बात की है कि नगर परिषद की ओर से भी इसे ठीक भी नहीं करवाया जा रहा है.

plastic baling machine sarkaghat news
सरकाघाट नगर परिषद में लंबे समय से खराब प्लास्टिक बेलिंग मशीन
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:19 PM IST

सरकाघाट/मंडी: नगर परिषद सरकाघाट में स्थापित प्लास्टिक बालिंग मशीन लंबे समय से खराब होने के चलते प्लास्टिक बालिंग का काम नहीं हो पा रहा है. इसके चलते मशीन के पास प्लास्टिक के ढेर लग गए हैं. हैरानी इस बात की है कि नगर परिषद की ओर से भी इसे ठीक भी नहीं करवाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद सरकाघाट को शहरी विकास विभाग शिमला की ओर से प्लास्टिक बेलिंग मशीन करीब तीन साल पहले उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन नगर परिषद की अनदेखी के चलते दो वर्ष तक यह मशीन शुरू नहीं हो पाई थी और रैन बसेरा भवन के छत्त पर जंग खाती रही.

जब लोगों ने मीडिया के माध्यम से दबाव डाला तो इसे शुरू कर दिया गया. मगर अब यह लंबे समय से खराब है और इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है. इसके चले अब बेलिंग मशीन के पास सिंगल यूज प्लास्टिक की बोरियों के ढेर लग गए हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस मशीन को ठीक करवाने की नगर परिषद से गुहार लगाई है, ताकि प्ला‌स्टिक बेलिंग का काम शुरू हो सके. उधर, इस बारे में नगर परिषद की अध्यक्ष अनूप कुमारी का कहना है कि मशीन का पार्ट मंगवाया गया है. पार्ट मिलते ही मशीन ठीक हो जाएगी और काम शुरू हो जाएगा.

इस काम आती है यह मशीन

बता दें कि इस प्लास्टिक बेलिंग मशीन से सिंगल यूज प्लास्टिक मेटिरियल को कम्प्रेस करने के साथ-साथ पैकिंग भी किया जाता है. मशीन खुद ही प्लास्टिक को कम्प्रेस करके पैक भी करती है. सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत दूध की थैलियां, चिप्स, कैंडी, ब्रैड और अन्य कन्फैक्शनरी उत्पाद, ड्राई पैकेजिंग, प्लास्टिक मैटीरियल, शैशे पाउच, टेट्रा पैक जैसे मल्टीलेयर्ड प्लास्टिक नगर परिषद की ओर से 75 रुपए के हिसाब से खरीदे जाने थे, जिससे लोगों को भी फायदा होना था और यह पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण होना था.

पढ़ें: चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!

पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर

सरकाघाट/मंडी: नगर परिषद सरकाघाट में स्थापित प्लास्टिक बालिंग मशीन लंबे समय से खराब होने के चलते प्लास्टिक बालिंग का काम नहीं हो पा रहा है. इसके चलते मशीन के पास प्लास्टिक के ढेर लग गए हैं. हैरानी इस बात की है कि नगर परिषद की ओर से भी इसे ठीक भी नहीं करवाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद सरकाघाट को शहरी विकास विभाग शिमला की ओर से प्लास्टिक बेलिंग मशीन करीब तीन साल पहले उपलब्ध करवा दी थी, लेकिन नगर परिषद की अनदेखी के चलते दो वर्ष तक यह मशीन शुरू नहीं हो पाई थी और रैन बसेरा भवन के छत्त पर जंग खाती रही.

जब लोगों ने मीडिया के माध्यम से दबाव डाला तो इसे शुरू कर दिया गया. मगर अब यह लंबे समय से खराब है और इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है. इसके चले अब बेलिंग मशीन के पास सिंगल यूज प्लास्टिक की बोरियों के ढेर लग गए हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस मशीन को ठीक करवाने की नगर परिषद से गुहार लगाई है, ताकि प्ला‌स्टिक बेलिंग का काम शुरू हो सके. उधर, इस बारे में नगर परिषद की अध्यक्ष अनूप कुमारी का कहना है कि मशीन का पार्ट मंगवाया गया है. पार्ट मिलते ही मशीन ठीक हो जाएगी और काम शुरू हो जाएगा.

इस काम आती है यह मशीन

बता दें कि इस प्लास्टिक बेलिंग मशीन से सिंगल यूज प्लास्टिक मेटिरियल को कम्प्रेस करने के साथ-साथ पैकिंग भी किया जाता है. मशीन खुद ही प्लास्टिक को कम्प्रेस करके पैक भी करती है. सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत दूध की थैलियां, चिप्स, कैंडी, ब्रैड और अन्य कन्फैक्शनरी उत्पाद, ड्राई पैकेजिंग, प्लास्टिक मैटीरियल, शैशे पाउच, टेट्रा पैक जैसे मल्टीलेयर्ड प्लास्टिक नगर परिषद की ओर से 75 रुपए के हिसाब से खरीदे जाने थे, जिससे लोगों को भी फायदा होना था और यह पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण होना था.

पढ़ें: चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!

पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.