मंडीः आईआईटी मंडी के पीएचडी स्कॉलर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आईआईटी मंडी में पीएचडी स्कॉलर ने पोस्ट डायरेक्टरेट में चयन न होने पर यह कदम उठाया. आईआईटी कमांद स्थित कैंपस में युवक ने चादर का फंदा बनाकर पंखे के साथ झूलकर मौत को गले लगा लिया.
पोस्ट डॉक्टरेट में चयन न होने से था परेशान
मामला 13 जनवरी शाम साढ़े 7 बजे का है. मृतक की पहचान राजस्थान निवासी 37 वर्षीय पीयूष के रूप में हुई है. आईआईटी मंडी से स्कूल ऑफ बेसिक साइंस में पीएचडी करने के बाद दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था. पीएचडी करने के बाद युवक पोस्ट डॉक्टरेट करना चाहता था. इसके लिए ही युवक ने परीक्षा भी दी थी, लेकिन चयन न होने की वजह से वह निराश था.
महिला मित्र के साथ साझा की समस्या
युवक ने अपनी परेशानी एक महिला मित्र के साथ व्हाट्सएप पर भी साझा की थी. फांसी लगाने से पहले उसने जिंदगी से परेशान होकर जीवन लीला समाप्त करने की बात कही. अपने दोस्त का यह मैसेज पढ़कर युवती जब तक अन्य लोगों के साथ युवक के कमरे में पहुंची, तब तक उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज
युवक को फंदे से उतारकर जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.