मंडी: सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के रसेहड़ गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक की 10 महीने की नवजात बच्ची को नोच डाला, जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मां ने दूध पिलाने के बाद बच्ची को खेलने के लिए घर के आंगन में अकेला छोड़ दिया और खुद कपड़े धोने चली गई. दस महीने की बच्ची आंगन में खेलते हुए कोने पर बंधे पालतू कुत्ते के पास धीरे-धीरे घुटनों के बल चलती हुई पहुंच गई.
इस दौरान कुत्ते ने बच्ची को झपटा मारकर अपनी ओर खींच लिया और उसके सिर पर अपने दांत गड़ा दिए. बच्ची की मां ने दौड़कर उसे कुत्ते से छुड़ाया. शोर मचाने पर गांव के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और बच्ची को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.
बच्ची की जांच करने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है.