ETV Bharat / state

घर में कपड़े धो रही थी मां, आंगन में 10 माह की बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला - mandi current news

10 माह की नवजात बच्ची को पालतू कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला. मां ने दूध पिलाने के बाद आंगन में खेलने के लिए बच्ची को छोड़ा था अकेला.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 1:29 PM IST

मंडी: सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के रसेहड़ गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक की 10 महीने की नवजात बच्ची को नोच डाला, जिससे बच्‍ची की दर्दनाक मौत हो गई.

relatives of girls
नवजात बच्ची के परिजन

जानकारी के अनुसार, मां ने दूध पिलाने के बाद बच्ची को खेलने के लिए घर के आंगन में अकेला छोड़ दिया और खुद कपड़े धोने चली गई. दस महीने की बच्ची आंगन में खेलते हुए कोने पर बंधे पालतू कुत्ते के पास धीरे-धीरे घुटनों के बल चलती हुई पहुंच गई.

इस दौरान कुत्ते ने बच्ची को झपटा मारकर अपनी ओर खींच लिया और उसके सिर पर अपने दांत गड़ा दिए. बच्ची की मां ने दौड़कर उसे कुत्ते से छुड़ाया. शोर मचाने पर गांव के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और बच्ची को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.

बच्ची की जांच करने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

मंडी: सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के रसेहड़ गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक की 10 महीने की नवजात बच्ची को नोच डाला, जिससे बच्‍ची की दर्दनाक मौत हो गई.

relatives of girls
नवजात बच्ची के परिजन

जानकारी के अनुसार, मां ने दूध पिलाने के बाद बच्ची को खेलने के लिए घर के आंगन में अकेला छोड़ दिया और खुद कपड़े धोने चली गई. दस महीने की बच्ची आंगन में खेलते हुए कोने पर बंधे पालतू कुत्ते के पास धीरे-धीरे घुटनों के बल चलती हुई पहुंच गई.

इस दौरान कुत्ते ने बच्ची को झपटा मारकर अपनी ओर खींच लिया और उसके सिर पर अपने दांत गड़ा दिए. बच्ची की मां ने दौड़कर उसे कुत्ते से छुड़ाया. शोर मचाने पर गांव के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और बच्ची को इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.

बच्ची की जांच करने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

पालतू कुत्ते ने नोच डाली दस महीने की वैष्णवी, दर्दनाक मौत
सरकाघाट के रसेहड़ गांव का मामला, जांच में जुटी पुलिस

मंडी। सरकाघाट उपमंडल की मसेरन पंचायत के रसेहड़ गांव में एक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक की 10 महीने की नवजात बच्ची को नोच डाला। जिससे बच्‍ची की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रसेहड़ गांव के शशिपाल की दस महीने की बच्ची सुबह के करीब 8.30 बजे अपने घर के बरामदे में खेल रही थी और उसकी  22 वर्षीय मां लीला देवी ने अपनी दस महीने की बेटी वैष्णवी को दूध पिलाने के बाद खुले ही घर के बरामदे में खेलने के लिए छोड़ दिया था। घर के बरामदे के एक कोने में उनका पालतू कुत्ता भी बांधा हुआ था। दस महीने की यह बच्ची घुटनों के बल चलती हुए धीरे धीरे से कुत्ते के निकट पहुंच गई। उसके बाद कुत्ते ने बच्ची को झपटा मार कर अपनी ओर खींच लिया तथा उसी समय उसको सिर से काटकर बुरी तरह से घायल कर खाना शुरू कर दिया। जब बच्ची की मां कपड़े धोने के बाद अपनी बच्ची को देखने आई तो उसने देखा कि कुत्ते ने उसे नोच दिया था। यह देखकर वह अपनी बच्ची के पास जाकर उसे गोद में ले लिया और उसके बाद जोर जोर से शोर मचाने लगी। रामीणाें ने उसके पति शशिपाल को घटना की सूचना दी। जिसे तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने भी बच्‍ची को आपातकाल कक्ष में दाखिल किया, लेकिन जब उसका परीक्षण करने लगे तो बच्‍ची ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को घटना बारे सूचना दी। पुलिस ने अस्पताल में आकर बच्ची के शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
--
Regards & Thanks

Rakesh Kumar,
Reporter/Content Editor,
ETV Bharat, Location Mandi (H.P.)
Employee Id : 7205686
MOJO Kit No. : 1133
Mob. No. 70182-40610, 94189-30506
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.