मंडी: सुंदरनगर उपमंडल के धारंडा गांव में 31 वर्षीय एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्त के साथ रात को कमरे में सोया था और सुबह मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि धारंडा गांव में एक पुरूष की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढे़ं: चायल से गुजरात ले जाई जा रही थी साधू से पकड़ी लाखों की राशि! शुरूआती पूछताछ में खुलासा
गुरबचन सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों ने मृत्यु को लेकर कोई संदेह नहीं जताया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा.