ETV Bharat / state

रोक के बावजूद कमरूनाग मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु, अब पंचायत ने लिया ये फैसला - Himachal News

मंडी जिले के रोहांडा उपमंडल में बड़ादेव कमरूनाग मंदिर में कपाट बंद होने के बाद भी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ हैं. इसको लेकर प्रधान ने पंचायत प्रतिनिधियों,व्यापार मंडल और गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर चिंता जाहिर की. प्रधान ने बताया जो लोग प्रदेश या बाहर से दर्शन करने जाएंगे उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा. यह फैसला सभी ने मिलकर लिया. उन्होंने प्रशासन से इस पर कदम उठाने को कहा.

People reached kamrunag temple
People reached kamrunag temple
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 4:45 PM IST

मंडी: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे. जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है, लेकिन लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाकर बाहर निकल रहे.

इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने मंदिरों को अभी बंद रखने का फैसला लिया हुआ है, लेकिन बावजूद इसके लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं. मंडी जिला के प्रसिद्ध बड़ा देव कमरुनाग मंदिर में रोजाना श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैं. जिससे इलाके के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता है.

वीडियो.

इसी सिलसिले में उपमंडल सुंदरनगर की रोहांडा पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रकाश चंद ने की. बैठक में कोरोना संकट के दौरान बड़ा देव कमरुनाग में रोक के बावजूद पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर बात की गई.

प्रधान प्रकाश चंद ने बताया बैठक में व्यापार मंडल सहित गणमान्य लोगों को भी बुलाया गया था. इस दौरान फैसला लिया गया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश या बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

श्रद्धालुओं से बन रही विवाद की स्थिति

प्रधान प्रकाश चंद ने बताया प्रदेश सरकार ने सभी मंदिरों के कपाट बंद किए हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद आराध्य बड़ादेव कमरूनाग के मंदिर में लोग आ रहे हैं. जब इन लोगों से पंचायत प्रतिनिधी पूछताछ कर रहे हैं तो विवाद की स्थिती बन रही है.

लोगों के मंदिर पहुंचने से आसपास की पंचायतों के लोगों में दहशत का माहौल हैं. उन्होंने बताया अभी तक यह क्षेत्र कोरोना संक्रमण से दूर है, लेकिन लोगों को नहीं रोका गया तो यहां भी कोरोना महामारी फैल सकने से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस तरफ ध्यान देकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर: मलोह में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र की सभी दुकानें 2 दिन के लिए बंद

मंडी: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे. जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में इजाफा हो रहा है, लेकिन लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगाकर बाहर निकल रहे.

इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने मंदिरों को अभी बंद रखने का फैसला लिया हुआ है, लेकिन बावजूद इसके लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं. मंडी जिला के प्रसिद्ध बड़ा देव कमरुनाग मंदिर में रोजाना श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच रहे हैं. जिससे इलाके के लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता है.

वीडियो.

इसी सिलसिले में उपमंडल सुंदरनगर की रोहांडा पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रकाश चंद ने की. बैठक में कोरोना संकट के दौरान बड़ा देव कमरुनाग में रोक के बावजूद पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर बात की गई.

प्रधान प्रकाश चंद ने बताया बैठक में व्यापार मंडल सहित गणमान्य लोगों को भी बुलाया गया था. इस दौरान फैसला लिया गया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश या बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.

श्रद्धालुओं से बन रही विवाद की स्थिति

प्रधान प्रकाश चंद ने बताया प्रदेश सरकार ने सभी मंदिरों के कपाट बंद किए हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद आराध्य बड़ादेव कमरूनाग के मंदिर में लोग आ रहे हैं. जब इन लोगों से पंचायत प्रतिनिधी पूछताछ कर रहे हैं तो विवाद की स्थिती बन रही है.

लोगों के मंदिर पहुंचने से आसपास की पंचायतों के लोगों में दहशत का माहौल हैं. उन्होंने बताया अभी तक यह क्षेत्र कोरोना संक्रमण से दूर है, लेकिन लोगों को नहीं रोका गया तो यहां भी कोरोना महामारी फैल सकने से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस तरफ ध्यान देकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ें : सुंदरनगर: मलोह में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र की सभी दुकानें 2 दिन के लिए बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.