मंडीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का छोटी काशी मंडी में व्यापक असर देखने को मिला. मंडी शहर में 9 बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाईटों को पूरी तरह से बंद कर दिया और लोग बालकोनी व घरों की छतों पर निकलकर प्रकाश पर्व मनाते हुए नजर आए.
किसी ने दीए जलाए तो किसी ने मोमबतियां जलाई. किसी ने मोबाईल फोन की लाईट ऑन की तो किसी ने टॉर्च की रोशनी से समर्थन किया.
वहीं, मंडी शहर की पुलिस भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान का पालन करती हुई नजर आई. पुलिस कर्मियों ने 9 बजते ही थानों की सभी लाईटों को बंद किया और उसके बाद दीए व मोमबतियां जलाकर इसका पालन किया. इसके बाद पुलिस कर्मी गश्त के लिए रवाना हुए.
पढ़ेंः 'जमातियों' को डीजीपी का अल्टीमेटम, 5 बजे तक पहचान बताओ वरना दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस